Moushumi Chatterjee Life Story: अगर 70 और 80 के दशक की मासूम, खूबसूरत और सादगी से भरे रूप वाली एक्ट्रेस की बात की जाए तो इस लिस्ट में मौसमी चटर्जी का नाम जरूर शामिल होगा. इस एक्ट्रेस ने जिस फिल्म को हाथ में लिया उसे यादगार बना दिया. लेकिन जितनी दिलचस्प इनकी करियर रहा उतनी ही मजेदार रही इनकी  निजी जिंदगी भी जो खुद में एक कहानी है. कम उम्र में शादी और मां बनकर मौसमी ने करियर को भी नजरअंदाज कर दिया था लेकिन किस्मत ने उन्हें वो सफलता दिलाई जिसका गवाब पूरा बॉलीवुड बना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं क्लास में ही हो गई थी शादी
अभिनेत्री मौसमी चटर्जी के घर के आसपास काफी स्टूडियो थे लिहाजा उन्हें देखकर ही उनका मन एक्ट्रेस बनने को हुआ लेकिन इससे पहले कि वो करियर में सेटल हो पातीं उससे पहले ही एक्ट्रेस की शादी कर दी गई. उस वक्त वो महज 10वीं कक्षा में ही थीं वहीं शादी के चंद साल बाद ही वो प्रेग्नेंट हो गईं उस वक्त वो सिर्फ 18 की थीं. तब लोगों ने उन्हें खूब ताने दिए और इतनी कम उम्र में मां बनकर करियर खराब ना करने की सलाह भी दी लेकिन मौसमी ने वही किया जो उनके दिल ने कहा. उन्होंने मां बनकर पहले सेटल होना जरूरी समझा. 



शादी और मां बनने के बाद फिल्मों में छाई
ये किस्मत ही थी कि शादीशुदा होने और मां बनने के बाद भी वो सुपरस्टार एक्ट्रेस बनीं. उन्होंने अंगूर, रोटी कपड़ा और मकान, प्यासा सावन, कच्चे धागे जैसी हिट फिल्म दी. वहीं जब वो रोटी कपड़ा और मकान की शूटिंग कर रही थी तब वो प्रेग्नेंट थीं और उस फिल्म में एक रेप सीन था. जिसे लेकर पहले तो उन्हें कोई टेंशन नहीं हुई लेकिन जैसे ही उन्होंने इस सीन को शूट करना शुरू किया तो वो घबरा गईं. रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त वो सीन के दौरान गिरीं तो उन्हें ब्लीडिंग तक हो गई थी जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तब सब घबरा गए थे और सबसे ज्यादा बुरी हालत में थीं मौसमी. लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ था. कुछ समय बाद वो मां बनीं और फिर से काम पर लौटीं.