Celebrities Throwback Photos: फोटो में दिख रही इस क्यूट सी बच्ची को देखकर क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कौन हैं? अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस बनी इस बच्ची ने कई दशक सिनेमा पर ना सिर्फ राज किया बल्कि अपनी आइकॉनिक फिल्मों और किरदारों से हर किसी का दिल चुरा लिया. आज भी उनका नाम याद आते ही आंखों के सामने उनके निभाए अनगिनत किरदार तैरने लगते हैं. ये एक्ट्रेस समय से आगे की सोच रखती थीं तभी तो भरी जवानी में भी स्क्रीन पर अपने ही एक्टर पति की मां का किरदार निभाने से भी कोई परहेज नहीं किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर अब भी आप नहीं पहचान पाएं कि ये कौन हैं तो आपको बता दें कि ये हैं अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस. जिनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती के भी चर्चे खूब होते थे. इन्होंने लगभग 2 दशकों तक अपना जलवा बरकरार रखा और जब तक जिंदा रहीं उनका दबदबा हिंदी सिनेमा में भी कायम रहा. आज वो नहीं है लेकिन उनके जाने के बाद भी उनसे जुड़े ना जाने कितने ही किस्से लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं. 


राज कपूर संग रहा रिश्ता
नरगिस ने यूं तो सुनील दत्त से शादी की थी लेकिन शादी से पहले उनका लंबा रिश्ता राज कपूर के साथ रहा. इतना ही नहीं आर के स्टूडियो पर कभी नरगिस का ही दबदबा हुआ करता था. जो वो कहतीं वहीं होता वहीं राज कपूर भी नरगिस को काफी मानते थे. 20 1940 से 1960 तक की ज्यादातर फिल्में नरगिस ने राज कपूर के साथ की और इनकी जोड़ी जबरदस्त हिट हो गई. लेकिन रीयल लाइफ में ये जोड़ी कभी नहीं बनी क्योंकि राज कपूर ने किसी और से शादी कर ली थी. इससे नरगिस का दिल टूट गया था और उन्होंने राज कपूर से दूरी बना ली. लेकिन कहा जाता है कि इससे वो इतना दुखी हुईं कि उन्होंने सुसाइड तक करने के बारे में सोच लिया था. 



मदर इंडिया ने बदली जिंदगी
नरगिस की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही मदर इंडिया जिसने कई मायनों में नरगिस की जिंदगी पर प्रभाव डाला. इस फिल्म से ही उनकी और सुनील दत्त की प्रेम कहानी का आगाज हुआ था. खास बात ये कि इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त की मां का रोल भी निभाया और इससे कोई परहेज नहीं किया. ये फिल्म आइकॉनिक बन गई जिसके विदेशों तक में धूम मची. फिल्म रिलीज के अगले ही साल नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली थी.


   


यह भी पढ़ें- South Actor Manobala Dies: नहीं रहे साउथ के मशहूर कॉमेडियन, 900 से ज्यादा फिल्मों में निभाए आइकॉनिक किरदार