`मैंने सिखाया गोविंदा को डांस और एक्टिंग...` सुपरस्टार की बीवी सुनीता आहूजा ने लिया सक्सेस का क्रेडिट
Sunita Ahuja: 90s के दशक में अपने दमदार अभिनय और डांस से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग और डांस सिखाया है.
Sunita Ahuja Claims Credit For Govinda Skills: 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग और यूनिक डांस स्टाइल के लिए मशहूर हैं. आज भी उनकी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. हालांकि, वे कुछ सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग और डांस सिखाया था.
उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें गोविंदा की पहली फिल्म 'तन बदन' में उनको लीड रोल भी ऑफर हुआ था. हाल ही में हाउटरफ्लाई के द मेल फेमिनिस्ट शो में सुनीता ने बताया, 'आज गोविंदा जितनी अच्छी एक्टिंग करता है, वो मैंने सिखाया है. डांस किसने सिखाया? मैंने. जब हम डेट कर रहे थे, तब हम साथ डांस करते थे. मेरी बहन की शादी उनके जीजा से हुई थी और हम अक्सर 50 रुपये की शर्त पर डांस करते थे. मैं हमेशा जीतती थी'. सुनीता ने बताया कि उन्हें 'तन बदन' (1986) में लीड एक्ट्रेस का ऑफर मिला था.
गोविंदा की सक्सेस का लिया क्रेडिट
लेकिन फिल्मों में इंटरेस्ट न होने के चलते उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. एक दूसरे पॉडकास्ट टाइम आउट विद अंकित में सुनीता ने बताया कि गोविंदा के कहने पर उन्होंने अपने कपड़े पहने के ढंग को चेज किया. शुरुआत में वे मिनी स्कर्ट पहनती थीं, लेकिन गोविंदा की पसंद का ख्याल रखते हुए अपनी पहली मुलाकात में उनकी मां के सामने साड़ी पहनकर गईं. 1 अक्टूबर, 2024 को गोविंदा के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जब गलती से उनकी रिवॉल्वर चले की वजह से उनके पैर में चोट लग गई. उनको मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जाकिर हुसैन से शारदा सिन्हा तक, इस साल ये इन सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा; गमगीन हुआ पूरा देश
शादी को हो चुके हैं 37 साल
4 अक्टूबर को उनको डिस्चार्ज कर दिया गया. इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी सुनीता उनके साथ रहीं और फैंस को उनकी तबीयत के बारे में जानकारी देती रहीं. बता दें, गोविंदा और सुनीता आहूजा 1987 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी को गोविंदा और सुनीता लगभग चार दशक यानी 37 साल हो चुके हैं. शादी के समय सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं. उनके दो बच्चे, यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा हैं. आज भी ये कपल अपने मजबूत रिश्ते की झलक सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जो फैंस को भी खूब पसंद आती हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.