Bollywood Legends: गुरु दत्त नहीं बना पाए तो असिस्टेंट ने उनसे कहानी मांग कर बना दी फिल्म, आज भी इसके सस्पेंस से हैरान होते हैं लोग
Guru Dutt Films: कई शानदार फिल्में देने वाले निर्माता-निर्देशक-अभिनेता गुरु दत्त की कुछ फिल्में अधूरी रह गईं. कुछ सिर्फ कागजों में रहीं. लेकिन उनकी एक डिब्बा बंद फिल्म को उनके सहायक रहे राज खोसला ने नए सिरे से बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा. यह क्लासिक कहलाती है.
Raj Khosla Films: निर्माता-निर्देशक राज खोसला की फिल्म वो कौन थी (Woh Koun Thi? 1964) अपने समय की सबसे बड़ी सुपर डुपर हिट फिल्म थी. लेकिन कम लोग जानते हैं कि यह फिल्म महान फिल्मकार गुरु दत्त का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इस फिल्म को पहले वही बनाने वाले थे. उन्होंने फिल्म का नाम रखा था, राज. गुरु दत्त फिल्म के प्रोड्यूसर थे. उनके असिस्टेंट निरंजन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. सुनील दत्त और वहीदा रहमान को लीड रोल में फाइनल किया गया था, लेकिन बाद में गुरु दत्त ने सुनील दत्त को हटाकर खुद उनका रोल प्ले किया. फिल्म में वहीदा रहमान डबल रोल में थी. यह फिल्म विकी कोलिन के मिस्ट्री थ्रिलर वूमन इन व्हाइट पर आधारित थी. फिल्म की शूटिंग शिमला में शुरू हुई. जिस तरह से फिल्म आकार ले रही थी, उससे गुरु दत्त को लगा कि कुछ ठीक नहीं जा रहा. जैसा वह चाहते हैं, फिल्म वैसी नहीं बन रही. उन्होंने फिल्म को बंद करने का फैसला कर लिया.
बदल गई कास्ट
एक दौर में निर्माता-निर्देशक राज खोसला भी गुरु दत्त के सहायक निर्देशक थे. कुछ साल बीत गए और उन्होंने देखा कि गुरु दत्त राज को नहीं बना रहे हैं. तब उन्होंने गुरु दत्त से उस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट फिल्म बनाने के लिए मांग ली. ओरिजनल स्क्रिप्ट में उन्होंने अपने समय के हिसाब से कुछ फेरबदल किए. नए कलाकारों को चुना. गुरु दत्त और वहीदा रहमान की जगह मनोज कुमार और साधना को लेकर फिल्म बनाई गई. पहले उन्होंने निम्मी के नाम पर भी विचार किया था. लेकिन फिर साधना को फाइनल किया. फिल्म के बाकी के कलाकार वैसे के वैसे ही रखे गए जो गुरु दत्त ने चुने थे. राज खोसला द्वारा बनाई गई यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. फिल्म थी, वो कौन थी.
रह गए आर.डी. बर्मन
जब गुरु दत्त यह फिल्म बना रहे थे, तब आर डी बर्मन इससे अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे. म्यूजिक कंपोजर के रूप में गुरु दत्त उन्हें इस फिल्म से पहला ब्रेक दे रहे थे. इस फिल्म के लिए आर.डी. बर्मन ने एक गाना कंपोज भी किया था, जिसमें तीन अलग अलग आवाजें होनी थीं. यह गाना गीता दत्त, आशा भोंसले और शमशाद बेगम गाने वाली थी. गाने की रिहर्सल भी हो चुकी थी. लेकिन तमाम बदलावों की तरह उनका करियर इस फिल्म से शुरू नहीं हो पाया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर