Vikramaditya Motwane: इन दिनों फिल्म तेजस (Film Tejas) की बॉक्स ऑफिस की बड़ी नाकामी को झेल रहीं कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के सामने आने वाले दिनों में एक और चुनौती पेश होने वाली है. उनकी अगली फिल्म इमरजेंसी (Film Emergency) 2024 की शुरुआत में रिलीज होगी, लेकिन इसे भी बॉक्स ऑफिस पर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. असल में निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने इमरजेंसी के ही विषय पर करीब तीन घंटे की डॉक्युमेंट्री बनाई है, इंदिराज इमरजेंसी. इसका प्रीमियर शनिवार को मुंबई में जियो मामी (Jio MAMI) फिल्म फेस्टिवल में किया गया. फिल्म की तारीफें हो रही हैं. अब सवाल है कि कंगना की इमरजेंसी का इससे क्या संबंध हैॽ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ा पर्दा बड़ी टक्कर
असल में स्क्रीनिंग के बाद आयोजित कार्यक्रम में डॉक्युमेंट्री के निर्माता समीर नायर ने कहा कि हम हम सेंसर के लिए भी आवेदन कर रहे हैं. वे इस डॉक्युमेंट्री को थिएटरों में रिलीज करना चाहते हैं. साफ है कि फिल्म के अंदाज में बनी यह डॉक्युमेंट्री कंगना की इमरजेंसी के सामने चुनौती पेश करेगी. हालांकि अभी मेकर्स ने रिलीज डेट घोषित नहीं की है, मगर डॉक्युमेंट्री के निर्माता इसे कंगना की फिल्म के आस-पास लाना चाहेंगे. अगर यह डॉक्युमेंट्री पहले भी रिलीज हुई तो कंगना के लिए मुश्किल होगी कि क्या एक ही विषय को लोग फिर से जल्द ही पर्दे पर देखना चाहेंगेॽ इसके अलावा बाद में आने पर कंगना की फिल्म की तुलना डॉक्युमेंट्री में पेश तथ्यों से भी होगी.


अविश्वसनीय फुटेज
विक्रमादित्य से जब पूछा गया कि उन्होंने फीचर फिल्म के बजाय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा घोषित आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का फैसला क्यों किया. इस पर उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म की तरफ संकेत करते हुए कहा कि फीचर फिल्म किसी और द्वारा बनाई जा रही है! उन्होंने बताया कि हमने 2020 की शुरुआत में इस पर काम करना शुरू किया था. मोटवाने ने कहा कि मैं सामान्य डॉक्युमेंट्री नहीं बनाना चाहता था. हमने वास्तविक फुटेज के साथ फिल्म का निर्णय लिया और गेटी तथा पाथे जैसी एजेंसियों से अविश्वसनीय फुटेज हासिल किए. यह डॉक्युमेंट्री आने वाले समय में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी, मगर उससे पहले मेकर्स इसे थिएटरों में लाने की भी तैयारी कर रहे हैं.