नई द‍िल्‍ली: बॉलीवुड की रानी कंगना रनौत अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 'क्वीन' फिल्म से कंगना अपनी खास जबह बनाने वाली कंगना 23 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. 17 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर मुंबई आने वाली कंगना ने बॉलीवुड में काम मुकाम बनाने के लिए काफी मेहनत की. कंगना रनौत को महेश भट्ट की फिल्म 'गैंगस्टर' से पहला ब्रेक मिला था लेकिन ये फिल्म भी कंगना को आसानी से नहीं मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेश भट्ट की फिल्म से हुई बॉलीवुड में एंट्री
कंगना ने बताया महेश के ऑफिस में मोहित सूरी और अनुराग बसु से मेरी मुलाकात हुई. उस वक्त गैंगस्टर के लिए ऑडिशन हो रहा था. मैंने ऑडिशन तो दिया लेकिन मेरी कम उम्र की वजह से महेश भट्ट ने मुझे रिजेक्ट कर दिया. फिल्म के लिए शाइनी आहूजा और चित्रांगदा सिंह को कास्ट कर लिया गया था. तकरीबन दो महीने बाद एक दिन अनुराग ने फोन करके कंगना को शूटिंग पर आने के लिए कहा क्योंकि चित्रांगदा किसी पर्सनल रीजन से फिल्म छोड़ चुकी थीं. अनुराग का मानना था कि मैं 'गैंगस्टर' की स्टोरी के लिए परफेक्ट हूं. इस तरह मुझे पहली फिल्म मिली.


अपने अफेयर्स पर कंगना रनौत ने खुल कर की बात, कहा- 'हर बार मुझे...'


हिमाचल के छोटे से कस्बे की लड़की बनी बॉलीवुड क्वीन
कंगना का हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे भांबला में 23 मार्च, 1987 को जन्मी थीं. कंगना की मां टीचर हैं और पिता बिजनेसमैन. कंगना का एक भाई और बहन रंगोली हैं. कंगना ने बॉलीवुड में आने के लिए घर में पिता से झगड़ा किया, समाज से लड़ी और एक लंबे संघर्ष के बाद आज वो बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने अपनी एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये तक की फीस ली थी.


कंगना रनौत ने कहा- फिल्म 'मणिकर्णिका' से कोई विवाद जुड़ा नहीं है


पहली ही फिल्‍म के लिए मिला अवॉर्ड
तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कंगना ने 'फैशन' (2009), 'क्वीन' (2014) और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (2015) जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं. उन्हें अपना पहला अवॉर्ड काफी कम उम्र में ही मिल गया था. फिलहाल कंगना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें