सामने Amitabh Bachchan थे हीरो, बारिश का था गाना..शूटिंग के बाद रात भर क्यों रोती रही थीं Smita Patil!
Smita Patil Unknown Facts: स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को नमक हलाल में काफी पसंद किया गया था लेकिन एक गाने के दौरान ना जाने स्मिता को क्या हुआ कि शूटिंग तो उन्होंने कर ली लेकिन फिर सारी रात वो रोती रहीं
Smita Patil Movies: हिंदी सिनेमा की मंझी हुईं और बेहतरीन एक्ट्रेस का जिक्र हो तो बेझिझक स्मिता पाटिल (Smita Patil) का नाम जुबां पर आ जाता है. वो थी हीं इतनी दमदार कलाकार कि छोटे से करियर में भी बड़ा नाम कमा गईं. स्मिता पाटिल से जुड़े ना जाने कितने ही किस्से कहानियां अब सिर्फ यादों में हैं. ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है फिल्म नमक हलाल (Namak Halal) के सेट से. जिसमें उनके अपोजिट थे अमिताभ बच्चन.
ये किस्सा फिल्म के सुपरहिट गाने ‘आज रपट जाएं’ से जुड़ा है जो फिल्माया गया था अमिताभ और स्मिता पर. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री की खूब चर्चा हुई थी. मस्ती से भरा बारिश का ये गाना आज भी मेघ बरसते ही सब गुनगुनाने लगते हैं. अमिताभ और स्मिता ने भी अपने अंदाज से इस गाने को यादगार बना दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने खूबसूरत गाने को शूट करने के बाद स्मिता पाटिल रात भर रोती रही थीं.
गाने से घबरा रही थीं स्मिता पाटिल
दरअसल, बात ये थी कि ये उस वक्त का मोस्ट रोमांटिक गाना था जिसमें स्मिता और अमिताभ के बीच एक नजदीकी दिखाई गई थी. जबकि स्मिता पाटिल की पहचान उस वक्त अलग तरह के सिनेमा और फिल्मों के लिए की जाती थी. वो कमर्शियल सिनेमा से कम करीब थी. ऐसे में जब उन्होंने इस गाने के बार में सुना तो वो काफी नर्वस थीं. लेकिन जैसे तैसे उन्होंने इसे शूट कर लिया. लेकिन शूट करने के बाद वो डर गईं कि कहीं उनकी ऑडियंस उन्हें ना पसंद ना कर दें. इसी सोच में उन्होंने सारी रात गुजारी और रोती रहीं. बाद में जब इस बारे में अमिताभ बच्चन को पता चला तो उन्होंने स्मिता पाटिल को बहुत समझाया और तब जाकर स्मिता का मन शांत हुआ. लेकिन देखिए फिल्म रिलीज हुई गाना हिट हो गया और स्मिता पाटिल को सबसे ज्यादा पसंद किया गया.