Box Office collection: `धड़क` को फैंस के साथ सितारों का भी मिला प्यार, जानें कलेक्शन
फिल्म `धड़क` रीलिज होने के पहले सप्ताह में 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर लेगी.
नई दिल्ली : जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'संजू' की तरह तो धमाल नहीं मचा रही हैं, मगर फिर भी पहले सप्ताह के कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपने शुरुआती सप्ताह में यह फिल्म 50 करोड़ का कलेक्शन पार कर लेगी. सोमवार को रोमांस से भरी हुई फिल्म 'धड़क' ने 5.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ इस फिल्म का कलेक्शन कुल मिलाकर 39.19 करोड़ रुपय पहुंच गया है.
इस फिल्म को दर्शकों के अलावा कई बड़े सितारों से भी तारीफें मिल रही हैं. जाह्नवी और ईशान को उनकी एक्टिंग और काम के लिए काफी सराहा जा रहा है. फिल्म 'संजू' के कारण भले ही फिल्म 'धड़क' का कलेक्शन ज्यादा नहीं हो पाया है, मगर फिर भी जाह्नवी और ईशान को अपने फिल्म को लेकर बधाईयां मिल रही हैं.
"अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट करके कहा, 'बहुत अच्छा जाह्नवी और ईशान, सच में आपने फिल्म 'धड़क' में बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिया हैं. करण जौहर ने एक बार फिर बॉलीवुड को दो नए उभरते सितारे दिए हैं, जिन्हें शानदार ढंग से शंशाक खेतानी ने निर्देशित किया है.'' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी ट्वीट कर लिख, 'आप दोनों बहुत ही स्पेशल हैं. आप दोनों ने बहुत ही आसानी और सुदंरता से एक्टिंग की है और स्क्रीन पर जादू बिखेरा है. शशांक खेतान और करण जोहर की यह देखकर वास्तव में मजा आ गया है. यह देखकर फिल्म के अंत ने मेरा दिल तोड़ दिया, क्या लव-स्टोरी है."
फिल्म 'धड़क' नागराज मंजुले की मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. फिल्म 'धड़क' शशांक खेतान द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने 'बद्रीनाथ की दुल्हानिया' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हानिया' जैसी फिल्मों बनाई हैं. यह करण जौहर द्वारा अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी है और आशुतोष राणा, अंकित बिष्ट और ऐश्वर्या सरकार को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में भी शामिल किया गया है.