Boycott Trend: लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों पर वेब सीरीज आश्रम के डायरेक्टर ने निकाली आमिर और अक्षय पर भड़ास, कहा- `बंद करो...`
Prakash Jha: इन दिनों सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड खूब ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्ट प्रकाश झा (Prakash Jha) ने भी इस ट्रेंड पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. इतना ही नहीं उन्होंने तो कुछ बड़े स्टार्स को काम बंद कर देनें की सलाह तक दे डाली.
Prakash Jha on Boycott Trend: मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) इन दिनों अपनी फिल्म 'मट्टो की साइकिल' की रिलीज की तैयारियों में हैं. ये फिल्म इसी महीने की 16 तारीख को रिलीज हो रही है. वहीं, अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में प्रकाश झा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर बात की. हम सभी जानते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉड की मांग की जा रही है. इतना ही नहीं कुछ लोग को बॉलीवुड को पूरी तरह से बायकॉट करने के लिए भी कह रहे हैं. कई बड़े स्टार्स समय-समय पर कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे बायकॉट को और हवा मिलती है. इस बीच नवभारत टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में प्रकाश झा ने भी बायकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए बी-टाउन स्टार्स के एटिट्यूड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
प्रकाश झा ने जाहिर किया गुस्सा
आश्रम के डायरेक्टर ने आगे कहा- 'आमिर खान दंगल या लगान जैसी फिल्मे बनाते हैं जो बहुत ही शानदार फिल्म होती, उसको आप बायकॉट करते? इसका मतलब फिल्म तो अच्छी बनी मगर बायकॉट की वजह से फ्लॉप हो गई. तो हम ये बोल सकते हैं कि बायकॉट का महत्व है. लेकिन आप अब चीज भी अच्छी नहीं बनाते और फिर बोलते हैं वो चल नहीं रही. ये बायकॉट की वजह से नहीं है. कुछ लोगों ने तो आकर फिल्म देखी होगी. क्या उतने लोगों को अच्छी लगी? अच्छी लगती तो बाहर आकर दूसरे लोगों से इसके बारे में कहते और फिर लोग देखने के लिए आते.'
नेगेटिविटी को ऐसे कर सकते हैं दूर
प्रकाश झा ने इंटरव्यू में आगे कहा- 'कुछ गिने चुने लोगों की वजह से निगेटिविटी होती है. मैं अपनी सीरीज आश्रम को लेकर बताता हूं, इसे देखकर कुछ तबके के लोग को निगेटिविटी आई. वहीं, बहुत से लोगों ने इसे कहानी के रूप में देखा. इस नेगेटिविटी को दूर करने की भी हमारी जिम्मेदारी है कि हम कितना बदलेंगे. मैंने इसपर स्टडी नहीं की है इसीलिए जजमेंट नहीं दे सकता. मुझे लगता है कि जब कोई कमाल की फिल्म होगी तब वो बायकॉट की वजह से फ्लॉप नहीं होगी. हम क्या बना रहे हैं इसपर फिल्म इंडस्ट्री को भी ध्यान देना होगा'.
टॉप स्टार्स पर साधा निशाना
प्रकाश ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की तरफ इशारा करते हुए आगे कहा- 'इंडस्ट्री में 5-7 बड़े स्टार हैं, हम उन्हें लेकर कुछ भी बना दें तो दर्शक कहेंगे- हो गया भाई साहब हमारे पास और भी ऑप्शन हैं. मैं अपना टाइम और पैसे यहां क्यों खराब करूं. टॉप स्टार्स को एक्टिंग बंद कर देनी चाहिए. पहले उन्हें कहानी पर फोकस करना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि अगर वो किसी फिल्म को हां बोल देंगे तो उनके पास 110 करोड़ आ जाएंगे और बाकी लोग उनकी नौकरी करेंगे. जब तक ये सोच नहीं बदलेंगे तब तक एक साल में 5 मूवी बनाएंगे. उनका वक्त कपिल शर्मा शो पर निकलेगा. अब दर्शक समझ चुके हैं कि अगर कहानी अच्छी नहीं होगी तो हम नहीं देखेंगे'. प्रकाश झा ने कहा- 'साउथ वाले नए सब्जेक्ट लाते हैं. हम उनकी कॉपी करते हैं वो भी गंदी कॉपी. रितिक रोशन, अजय देवगन, अक्षय कुमार ये सभा बड़ो स्टार कॉपी कर रहे हैं. आपको समझ या अकल नहीं है?'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर