Anushka Sharma at Cannes Film Festival 2023 Confirmed: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक है और हमारे कलाकार इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. कुछ दिन पहले ही, दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक, मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में तमाम सितारों के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने डेब्यू किया और उनके खूबसूरत, पर्ल व्हाइट गाउन वाले लुक को बहुत पसंद किया गया. मेट गाला के बाद अब एक और बड़ा इंटरनेशनल इवेंट आ रहा है जिसका नाम कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) है. इस फिल्म फेस्टिवल में कई बड़े सितारे नजर आते हैं और यहां के रेड कार्पेट पर दिखना एक बड़ी बात है! आलिया भट्ट के मेट गाला डेब्यू के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बड़ी एक्ट्रेस का डेब्यू होने वाला है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cannes में पहली बार नजर आएंगी ये एक्ट्रेस 


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, मेट गाला के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) आयोजित किया जा रहा है. पिछले सालों में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इस इवेंट के रेड कार्पेट पर नजर आई हैं; इस साल एक ऐसी एक्ट्रेस यहां दिखेंगी, जिन्होंने इससे पहले कान्स अटेंड नहीं किया है. बता दें कि हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की. 


Anushka Sharma के कान्स डेब्यू पर आया कन्फर्मेशन!


मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि अनुष्का शर्मा इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक ऐसे इवेंट का हिस्सा होंगी जो सिनेमा की दुनिया की खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं को ऑनर करेगा; इस इवेंट में अनुष्का के साथ ऑस्कर विनर एक्ट्रेस केट विन्सलेट (Kate Winslet) भी होंगी. बता दें कि रिपोर्ट्स के हिसाब से इस खबर को भारत में फ्रेंच एम्बेसडर, एमनुएल लेनेन (Emmanuel Lenain) ने कन्फर्म किया है.   


फिलहाल अनुष्का की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है और अभी इस बारे में भी पता नहीं चला है कि अनुष्का इस इवेंट के लिए किस डिजाइनर के आउटफिट को पहनेंगी. बता दें कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई, 2023 को शुरू होगा और 27 मई, 2023 तक चलेगा.


जरूर पढ़ें
Ileana D'Cruz ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के बाद अब सोने से पहले शेयर की ऐसी सेल्फी
Sushant Singh Rajput की ये फिल्म फिर से थिएटर्स में हो रही है रिलीज, मची हलचल!