नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कंगन के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGPC) ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है.


इंस्टाग्राम पर की थी कथित टिप्पणी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGPC) ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने के साइबर सेल में शनिवार को कंगना (Kangana Ranaut) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. 


'आपराधिक मंशा से अपलोड किया पोस्ट'


कमेटी ने कहा, ‘सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे साझा किया गया. इसलिए हम आपसे प्राथमिकता के आधार पर इस शिकायत पर संज्ञान लेने और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं.’


ये भी पढ़ें- कृषि कानून: पीएम मोदी के ऐलान के बाद कंगना रनौत ने कहा- '...तो देश बन जाएगा जिहादी'


'किसान प्रदर्शन को बताया खालिस्तानी आंदोलन'


DSGPC ने कहा कि सोशल मीडिया पर हाल में किए गए अपने पोस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जानबूझकर किसानों के प्रदर्शन को ‘खालिस्तानी आंदोलन’ बताया है. बयान में कहा गया है कि अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ भाषा का उपयोग किया.


LIVE TV