Celebs Reels on Tum Tum Song: सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता. फिर चाहे वो कोई गाना हो या फिर किसी गाने का हूक स्टेप. ऐसा ही एक गाना आजकल सेलेब्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है. यहां तक इस गाने पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे रील्स भी बना चुके हैं. खास बात है ये गाना साउथ की सुपरहिट फिल्म 'एनिमी' का फेमस गाना 'टम टम' (Tum Tum) है. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. लेकिन अब इस गाने का क्रेज लोगों के बीच इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आम हो या फिर सेलेब्स, हर कोई इस गाने के हूक स्टेप फॉलो करके रील बना रहा है. जानिए अब तक बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे इस पर रील बना चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिल्पा शेट्टी ने किया चांस पे डांस
शिल्पा शेट्टी ने इस ट्रेडिंग रील पर अपनी पतली कमरिया मटकाकर फैंस को दीवाना बना दिया. इस वीडियो में शिल्पा डेनिम जींस के साथ ब्लैक स्पेगिटी पहनकर डांस करती हुई नजर आईं.


 



 


माधुरी दीक्षित ने किया कॉपी


बॉलीवुड की धक-धक गर्ल भी इस ट्रेडिंग गाने पर रील बनाने से खुद को रोक नहीं पाई. देखिए माधुरी का इस रील पर शानदार डांस वाला वीडियो...


 



 


 



 


अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी नहीं रहे पीछे


इसके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 'कभी खुशी कभी गम' के सॉन्ग 'शावा शावा' का है. इस वीडियो को फैन पेज ने एडिट करके शेयर किया है. जिसमें ये तीनों सितारे डांस कर रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना इस ट्रेडिंग रील का बज रहा है. 


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे