रिलीज से पहले विवादों में घिरी माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड`
21 जुलाई को ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले ही ये विवादों में घिर गई है.
मुंबई. ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ (Muhammad The Messenger of God) डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है. माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी ये फिल्म पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिल्म को बैन कराने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को खत लिखा है.
21 जुलाई को ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है, रजा एकेडमी ने एक लेटर लिख कर सरकार को कहा था कि इस फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.अकादमी ने कहा था, 'जब से इस फिल्म की रिलीज की खबर सामने आई है तभी से समुदाय में हंगामा मचा हुआ है. हमें फिल्म को प्रतिबंधित करने के लिए सैकड़ों कॉल आ रहे हैं क्योंकि यह पूरी तरह धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है.' बता दें 'मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ ए.आर रहमान ने संगीत दिया है.
आपको बता दें माजिद मजीदी ने शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आए थे. ईशान के करियर की ये पहली फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन ईशान के अभिनय ने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया था.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें