कब और कहां किया जाएगा जाकिर हुसैन को सुपुर्द-ए-खाक, क्या थी उस्ताद की आखिरी इच्छा?
Advertisement
trendingNow12561613

कब और कहां किया जाएगा जाकिर हुसैन को सुपुर्द-ए-खाक, क्या थी उस्ताद की आखिरी इच्छा?

Zakir Hussain Funeral: 15 दिसंबर, रविवार रात दुनियाभर में अपने तबले की थाप से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान और दुखी कर दिया. इसी बीच फैंस ये जानना चाहते हैं कि उनको कब और कहां सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा?

Zakir Hussain Funeral

Zakir Hussain Funeral: 15 दिसंबर, रविवार रात भारत ने एक महान कलाकार को खो दिया. अपने तबले की थाप से दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले और भारत का नाम रोशन करने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे. वे एक प्रख्यात तबला वादक थे. जिन्होंने कई पुरस्कार और ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. उनके तबले की थाप सुनते ही मन मोहित हो उठता था. हालांकि, उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है और सोशल मीडिया के जरिए उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है. 

फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और कई बड़े राजनेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि दी. जाकिर हुसैन को इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (IPF) नाम की एक गंभीर फेफड़ों की बीमारी थी. ये बीमारी फेफड़ों के टिशू को सख्त और मोटा कर देती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है. वे अपना इलाज सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में करवा रहे थे. अब उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि उनको कब और कहां सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा? कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको सैन फ्रांसिस्को में दफनाया जाएगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zakir Hussain (@zakirhq9)

कब और कहां किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक? 

हालांकि, जी न्यूज इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन को बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में दफन किया जाएगा. उनके भाई फजल कुरैशी भारत से अमेरिका पहुंच चुके हैं और उनकी बहन खुर्शीद औलिया लंदन से अमेरिका के लिए रवाना हो रही हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी पत्नी एंटोनिया मिन्नेकोला से एक बार कहा था कि वे हमेशा उनके साथ रहना चाहते हैं और मरने के बाद भी उनके पास ही रहना चाहेंगे. इसी वजह से उन्होंने अमेरिका में ही दफन किए जाने की इच्छा व्यक्त की थी. 

आखिर मुकेश खन्ना पर क्यों भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा? कड़े लहजे में बोलीं- 'अगली बार जब आप...'

PM मोदी ने भी जाहिर किया दुख

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जाकिर हुसैन के निधन में दुख जाहिर करते हुए लिखा था, 'महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत में क्रांति ला दी और तबले को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई. उनकी लयबद्धता ने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया और भारतीय संगीत को विश्व संगीत से जोड़ने में मदद की. वे सांस्कृतिक एकता के प्रतीक बन गए. उनके योगदान से आने वाली पीढ़ियां प्रेरित होंगी. परिवार और संगीत समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं'.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news