Raj Kundra: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने आखिरकार पोर्नोग्राफी केस को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा चैलेंज दिया.
Trending Photos
Raj Kundra On Pornography Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पोर्नोग्राफी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा. ये समन ED द्वारा राज कुंद्रा से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी करने के कुछ दिन बाद भेजा गया. ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई थी, जो पोर्नोग्राफिक कंटेंट के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी थी. जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने उन्हें पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था. राज कुंद्रा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्हें इस मामले में "बलि का बकरा" बनाया गया है. उन्होंने कहा, 'आज तक, मैंने कभी भी पोर्नोग्राफी से कोई संबंध नहीं रखा. जब ये आरोप सामने आए, तो मुझे बहुत दुख हुआ. जमानत इसलिए मिली क्योंकि इस मामले में कोई ठोस सबूत पुलिस या ईडी के हाथ नहीं लगे. मैं जानता हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया'.
बोले- मैंने कुछ गलत नहीं किया
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि उनके द्वारा चलाए गए ऐप्स में किसी भी तरह की पोर्नोग्राफी नहीं थी. उन्होंने बताया कि ये ऐप्स A-रेटेड फिल्में दिखाते थे, जो एक पुराने दर्शकों के लिए बनाई गई थीं, लेकिन ये पोर्नोग्राफिक नहीं थीं. उनका कहना था कि उनका काम सिर्फ टेक्निकल सर्विस देना था और उन्होंने कभी भी किसी पोर्नोग्राफी फिल्म में काम नहीं किया. राज कुंद्रा ने इस मामले में अपनी भूमिका को पूरी तरह से तकनीकी सेवाएं देने तक लिमिटेड बताया.
नहीं थम रही 'पुष्पा 2' की फायर! 12वें दिन भी की छप्परफाड़ कमाई; भारत में 1000 करोड़ के पहुंची करीब
राज कुंद्रा का चैलेंज
राज कुंद्रा ने कहा, 'अगर कोई लड़की कहे कि उसने मुझसे मिलकर या मेरे किसी प्रोडक्ट में काम किया हो, तो मीडिया को ये साबित करना होगा कि मैं 13 ऐप्स का मुख्य व्यक्ति हूं. मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर तकनीकी के रूप में शामिल था'. बता दें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी रैकेट की जांच शुरू की थी. कई महिलाओं ने शिकायत की थी कि उन्हें फिल्मों और वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर आपत्तिजनक सामग्री बनाने के लिए मजबूर किया गया था.
महिलाओं ने लगाए थे आरोप
बता दें, इन महिलाओं के मुताबिक, उन्हें शूट पूरा करने के लिए दबाव डाला गया था, जो बाद में ऑनलाइन प्लेटफार्मों जैसे HotHit Movies और Nuefliks पर सब्सक्रिप्शन के तहत डिस्ट्रीब्यूट की गई थीं. इस जांच में राज कुंद्रा एक प्रमुख संदिग्ध बनकर सामने आए थे. बाद में राज कुंद्रा ने खुद पर एक फिल्म भी बनाई थी, जिसमें उन्होंने जेल में बिताए अपने समय के बारे में दिखाया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.