Rakhi Sawant Calls Herself Uorfi Sister Barfi: इंडस्ट्री में कई सारी ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्हें अपने काम के लिए कम और अपने फैशन, बोल्डनेस और अपनी सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए ज्यादा पहचाना और पसंद किया जाता है. ऐसी हसीनाओं की लिस्ट में राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उर्फी जावेद (Uorfi Javed) भी शामिल हैं. ये दोनों ही एक्ट्रेसेज अकेले ही मीडिया के सामने आकर ऐसा धमाल मचाती हैं कि उनके वीडियो झट-से वायरल हो जाते हैं; ऐसे में सोचिए कि अगर ये दोनों एक साथ सामने आ जाएं, तो क्या होगा! कुछ घंटों पहले, मुंबई में एक इवेंट के लिए उर्फी जावेद और राखी सावंत को एक साथ स्पॉट किया गया और फिर चाहे बोल्डनेस हो या बातें, दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं. वायरल वीडियो देख आप भी समझ आएंगे कि दोनों साथ आए तो क्या-क्या हुआ... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साथ नजर आईं Rakhi Sawant और Urfi Javed


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, मुंबई में हुई एक अवॉर्ड्स नाइट में राखी सावंत को उर्फी जावेद के साथ स्पॉट किया गया और फिर दोनों ने साथ में मीडिया के सामने खड़े होकर पोज भी किया. वीडियो कि शुरुआत में ही राखी की झूमर-नुमा ड्रेस का एक हिस्सा उर्फी की जालीदार ड्रेस में अटक जाता है जिसे हसीना निकाल रही हैं. दोनों के लुक्स अपने आप में हद से ज्यादा बोल्ड हैं और यह कहना मुशकिल है कि दोनों में से किसकी आउटफिट ज्यादा एक्सपोजिंग है.



राखी ने खुद को बताया- 'उर्फी की बहन बर्फी'!


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब दोनों एक साथ खड़े होकर पोज कर रहे थे तो राखी सावंत मीडियावालों से कहती हैं कि वो और उर्फी जवेद बहने हैं. राखी आगे कहती हैं- वो उर्फी हैं और मैं बर्फी हूं!' इस बात पर उर्फी, राखी और पैपराजी, सभी लोग हंसने लग जाते हैं. राखी सावंत और उर्फी जावेद का यह वीडियो चुटकियों में वायरल हो रहा है.