नई दिल्ली: COVID-19 के खिलाफ जंग को लेकर आज पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी घरों में कैद होकर अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस मौके पर भी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने अनोखे अंदाज के साथ अपने फैंस को रिलेक्स रहने का मैसेज दे रही हैं. कुछ दिन पहले ही दीपिका ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी. दीपिका की एक ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर वायरल हो रही है. दीपिका के फैन पेज पर इस फोटो को शेयर किया गया है और अपने बचपन की इस फोटो में वे काफी क्यूट नजर आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) में दीपिका अपने पैरेंट्स को काफी मिस कर रही हैं. मीडिया के साथ हुई बातचीत में दीपिका पादुकोण ने बताया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे सबसे पहले अपने पैरेंट्स से मिलने बैंगलोर जाएंगीं और इसके बाद वे शकुन बत्रा की फिल्म की तैयारी शुरू करेंगीं. 



इससे पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एक तस्वीर पोस्ट की, जो गहरी नींद में सो रहे हैं. उन्होंने तस्वीर में अपने माथे पर 'पति' का टैग लगाया हुआ है. ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी.


लॉकडाउन के बीच, दीपिका अपने घर के काम करने, रसोई में खाना बनाते और अलमारी के कपड़े सजाने में समय बिताती हुई देखी गई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा "83" में अपने पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. उनके पास शगुन बत्रा की अगली फिल्म भी है, जहां वह अनन्या पांडे के साथ सह-कलाकार हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें