Pathaan Teaser: टीजर रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण के बारे में हो रही ये बातें, हर कोई है हैरान
Deepika Padukone Career: दीपिका पादुकोण के फैन्स की मानें तो पठान की रिलीज के साथ इस एक्ट्रेस के अच्छे दिन लौट आएंगे. इस फिल्म के टीजर में दीपिका हॉट अवतार में दिख रही है और फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Deepika Padukone In Pathaan: बीते एक दशक में करीब आठ हिट फिल्में देने वालीं दीपिका पादुकोण के लिए पिछले दो-ढाई साल करियर के लिहाज से अच्छे नहीं रहे. उनकी छपाक (2020) और 83 (2012) बॉक्स ऑफिर पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं. जबकि ओटीटी पर रिलीज हुई गहराइयां (2022) की तीखी आलोचना हुई. इस बीच रणवीर सिंह से उनकी शादी हुई, मगर हाल के दिनों में दोनों के बीच मनमुटाव और ब्रेकअप की भी खबरें आने लगीं. परंतु जब कल फिल्म पठान का टीजर रिलीज हुआ तो दीपिका के फैन्स को लगा कि जल्द ही उनके अच्छे दिन लौटने वाले हैं. फिल्म में दीपिका अपने सबसे हिट स्टार शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. यशराज फिल्म्स की पठान में दीपिका एक्शन स्टार के रूप में दिख रही हैं और देसी बॉय्ज वाले उनके हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) यहां विलेन के रूप में दिखाई देंगे.
हॉट हैं दीपिका
पठान का टीजर भले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन पर रिलीज हुआ लेकिन इसमें शाहरुख के अलावा किसी ने दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा तो वह हैं, दीपिका पादुकोण. एक मिनिट 25 सेकेंड के वीडियो में दीपिका बहुत हॉट अवतार नजर आ रही हैं. वह ब्लैक आउटफिट में एक्शन स्टार की तरह चलती दिख रही हैं तो दूसरी तरफ रंग-बिरंगे कपड़ों में शाहरुख के साथ एक गाने-पार्टी-सेलिब्रेशन में भी हैं. टीजर में दीपिका को एक्शन मोड में भी देखा सकता है और शाहरुख के साथ एक क्लोज-अप भी इसमें हैं. ये तमाम सीन देखने के बाद दीपका के फैन्स को पूरा विश्वास है कि वह पठान में सबसे अलग निकल कर आएंगी और छपाक, 83 और गहराइयां की उनकी नाकामियां लोग भूल जाएंगे. टीजर के बाद सोशल मीडिया में दीपिका की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. उनके बॉलीवुड की आज सबसे हॉट एक्ट्रेस बनाने वालों की कमी नहीं हैं.
हिट जोड़ी की चौथी फिल्म
शाहरुख और दीपिका ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में साथ आए हैं. दोनों की साथ-साथ पठान चौथी फिल्म है. पिछली तीन फिल्मों का रिकॉर्ड बताता है कि दर्शकों ने हमेशा इस जोड़ी को पसंद किया है ये फिल्में सुपर हिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं. टीजर देख कर फैन्स को हिट वाली फीलिंग ही आ रही है. पठान 25 जनवरी को अगले साल रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर