`छपाक` रिलीज के दिन सिद्धिविनायक के दर पर पहुंची दीपिका पादुकोण, देखें Video
बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी हर फिल्म के रिलीज होने से पहले सिद्धिविनायक के दर पर जाती हैं, अब `छपाक (Chhapaak)` रिलीज होने की सुबह एक बार फिर दीपिका बप्पा के दर्शन करने पहुंची हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी हर फिल्म के रिलीज होने से पहले सिद्धिविनायक के दर पर जाती हैं, अब 'छपाक (Chhapaak)' रिलीज होने की सुबह एक बार फिर दीपिका बप्पा के दर्शन करने पहुंची हैं. आज शुक्रवार को दीपिका पादुकोण की बतौर निर्माता पहली फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जिसकी सफलता के लिए दीपिका ने गणपति बप्पा से प्रार्थना की.
इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद अब तक सामने आ चुके हैं. लेकिन अब दीपिका की फिल्म कार्ट के मामलों में राहत पाते हुए सिनेमाघरों में आ चुकी है. यह फिल्म एक बायोपिक है, जिसमें एसिड अटैक सरवाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन को पर्दे पर दिखाया जा रहा है. इस फिल्म की रिलीज के पहले दिन सुबह सुबह दीपिका सिद्धिविनायक के दर पर पहुंची हैं. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि दीपिका क्रीम कलर का सलवार सूट पहने हुए हैं और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा कर रही हैं. दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया जा रहा है. वहीं यह फिल्म एसिड अटैक करने वालों पर एक करारा प्रहार मानी जा रही है.
इस फिल्म के बाद अब दीपिका जल्द ही फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं. शादी के बाद यह पहला मौका होगा जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के जीवन पर आधारित है.