Dhanush Film: निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म रांझणा (Raanjhanaa) को आज रिलीज हुए दस साल पूरे हो गए. जून 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने युवाओं को छुआ था. फिल्म बनारस के कुंदन की लव स्टोरी (Love Story) थी. धनुष (Dhanush) ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और लोग गलियों में घूमने वाले लड़कों की छवि जैसे हीरो को देखकर हैरान हुए थे. बरसों बाद बॉलीवुड में ऐसा हीरो नजर आया था, जो छोटे शहरों के साधारण लड़कों की तरह था. फिल्म की ट्रेजिक लव स्टोरी के साथ इसके गाने भी पसंद किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू लड़का, मुस्लिम लड़की
रांझणा में धनुष के साथ सोनम थीं और पहली बार दर्शकों ने महसूस किया कि अनिल कपूर की बेटी पर्दे पर सिर्फ ग्लैमरस रोल ही निभाने के लिए नहीं हैं, बल्कि वह एक्टिंग भी कर सकती हैं. जोया के रोल में सोनम (Sonam Kapoor) को पसंद किया गया. फिल्म तमिल हिंदू ब्राह्मण कुंदन और मुस्लिम जोया की कहानी थी. जिसमें कुंदन स्कूल के दिनों से जोया से प्यार करते हुए बड़ा होता है. जोया दिल्ली पढ़ने के लिए चली जाती है और फिर कहानी में ट्विस्ट आता है. फिल्म में जीशान अयूब (Zeeshan Ayub) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की भी रोचक भूमिकाएं थीं. रांझणा के डायलॉग चर्चित हुए और फैन्स इन्हें आज भी याद करते हैं. एक नजर इन डायलॉग्स पर...


कुंदन (धनुष) के डायलॉग
1. लंका दहन होना अभी बाकी था क्योंकि हमारा जवान होना अभी बाकी था.
2. हमें अपने गाल पर थप्पड़ से ज्यादा उसके गाल पर पप्पी का सुख था.
3. एक बात मैं समझ गया हूं, लड़की और रॉकेट आपको कहीं भी ले जा सकते हैं.
4. नमाज में वो थी, पर ऐसा लगा कि दुआ हमारी कबूल हो गई. 
5. हम खून बहाएं... तुम आंसू बहाओ... साली आशिकी ना हो गई, लाठी चार्ज हो गया.
6. तुमसे प्यार करना मेरा टेलेंट है जोया, इसमें तुम्हारा कोई हाथ नहीं.
7. सॉरी तो मैंने अपने बाप को तक नहीं बोला जब मेरी गलती थी... अब तो ना मेरी गलती है और ना आप मेरे बाप हो.


मुरारी (जीशान अयूब) के डायलॉग
8. तुम्हारा प्यार, प्यार न हो गया... यूपीएससी का एक्जाम हो गया. दस साल से पास ही नहीं हो रहा.
9. मोहल्ले के लौंडों का प्यार अक्सर डॉक्टर और इंजीनियर से जाते हैं.


बिंदिया (स्वरा भास्कर) के डायलॉग
10. विटामिन हमसे खाओ और आशिकी इनसे लड़ाओ.