Dharmendra Brother Virendra Murder: हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र के एक भाई भी थे, जिनका नाम वीरेंद्र था. धर्मेंद्र बॉलीवुड को वीरेंद्र (Virendra Singh Deol) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कमाल की अदाकारी के लिए पहचाने जाते थे. वीरेंद्र सिंह एक्टिंग के साथ-साथ फिल्ममेकिंग में भी माहिर थे, उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया था. लेकिन फिर देओल परिवार में एक काला दिन आया, जब वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh Death) की एक फिल्म के सेट पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे वीरेंद्र सिंह देओल!


वीरेंद्र सिंह देओल (Dharmendra Brother) ने बहुत ही कम समय में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर का डंका बजा दिया था. वीरेंद्र सिंह ने कई फिल्मों में एक्टिंग तो की ही थी, वह कमाल के फिल्ममेकर भी थे. एटंरटेनमेंट खबरों की मानें तो वीरेंद्र सिंह देओल ने करीब 25 फिल्में बनाई थीं, जिसमें से ज्यादातर सुपरहिट साबित हुईं. वीरेंद्र सिंह ने सक्सेस का आसमान छूना शुरू कर दिया था. लेकिन कोई नहीं जानता था कि वीरेंद्र (Virendra Singh Movies) का फिल्मी दुनिया में चमकना कहीं ना कहीं उनके और उनके परिवार के लिए खूब महंगा पड़ जाएगा.


इस फिल्म के सेट पर हुई वीरेंद्र सिंह की हत्या!


खबरों की मानें तो वीरेंद्र सिंह की सक्सेस से कई लोगों को परेशानी होने लगी थी. वहीं जब वह फिल्म 'जट ते जमीन' की शूटिंग कर रहे थे, तब किसी ने सेट पर ही वीरेंद्र सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. वीरेंद्र सिंह की हत्या ने पूरे फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया था और वहीं धर्मेंद्र और उनके परिवार को तगड़ा सदमा लगा था. हालांकि कभी भी वीरेंद्र सिंह की मौत का कारण सामने नहीं आ पाया है.