`गुड्डी तो मेरे लिए हमेशा प्यारी गुड़िया रहेगी...` धर्मेंद्र ने 12 साल छोटी जया बच्चन के लिए कही ये बात
धर्मेंद्र और जया बच्चन की साथ में तस्वीर देखने को मिली है जिसे खुद सुपरस्टार ने शेयर की है. दोनों की ये फोटो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की है. धर्मेंद्र ने जया को गुड्डी कहा तो उनकी तारीफ भी की.
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ एक प्यारी याद साझा की, जिसमें उन्होंने जया को प्यार से "गुड्डी" कहकर बुलाने का जिक्र किया है. दोनों की ये फोटो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की है. जहां दोनों ने साथ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ काम किया था.
धर्मेंद्र ने रविवार को अपनी और जया की एक तस्वीर शेयर की, इसमें दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने जया को अपनी "प्यारी गुड़िया" और "वर्ल्ड क्लास कलाकार" बताया. धर्मेंद्र ने लिखा, "गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी. वह एक शानदार कलाकार हैं और हमेशा मेरे बारे में अच्छी बातें करती हैं."
तस्वीरों में धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि जया उनके पीछे खड़ी हैं. उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा है. धर्मेंद्र का हाल ही में जया के साथ फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" का जिक्र करना उनके मजबूत रिश्ते को दर्शाता है. मालूम हो, जया की उम्र 76 साल है तो धर्मेंद्र 88 साल के हैं. दोनों में 12 साल का अंतर है.
धर्मेंद्र और जया की तस्वीर
फैंस ने इस पोस्ट पर तुरंत रिएक्ट कर दोनों कलाकारों की विरासत का जश्न मनाया. यह दोनों ही कलाकार पिछले कई दशकों से अपने शानदार अभिनय से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए आए हैं. एक प्रशंसक ने अपने कमेंट में कहा, "मुझे गुड्डी बहुत पसंद है, खासकर जया जी," जबकि दूसरे ने लिखा, "सुपर जोड़ी."
जया बच्चन का डेब्यू
"गुड्डी" 1971 में रिलीज हुई एक हिंदी फिल्म थी, जिसका निर्देशन हृषिकेश मुखर्जी ने किया था और गुलज़ार ने लिखा था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया और उत्पल दत्त ने अभिनय किया था. यह फिल्म जया की पहली बड़ी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक स्कूली छात्रा का रोल किया था, जो एक्टर धर्मेंद्र के प्रति आकर्षित थी.
धर्मेंद्र और जया की फिल्म
धर्मेंद्र और जया ने "शोले" जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में भी एक साथ काम किया है. हाल ही में, वे करण जौहर की फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" में दिखाई दिए. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जबकि धर्मेंद्र, जया, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग ने सहायक की भूमिका निभाई.
रणवीर सिंह के दादा दादी का रोल
फिल्म में जया ने रॉकी की दादी धनलक्ष्मी रंधावा का रोल निभाया था, जबकि धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा कंवल का किरदार किया था. धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज के तहत बनी इस फिल्म ने 2016 में "ऐ दिल है मुश्किल" के बाद करण जौहर के निर्देशन में वापसी की.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.