नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को निमोनिया के बार बार होने के कारण रविवार रात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब अभिनय सम्राट के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल सकता है. वह गुरुवार को पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अनुभवी 95 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार अब ज्यादा ही अस्वस्थ रह रहे हैं स्वांस और सीने में दर्द के चलते अभी कुछ दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन उन्होंने जल्द रिकवर कर लिया और उनकी छुट्टी हो गई. अब दिलीप कुमार दोबार निमोनिया के कारण ही अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. लेकिन अब खुशखबरी यह है कि ताजा अपडेट के अनुसार सुपर स्टार को दवाओं से जल्दी ही आराम लग रहा है और वह गुरुवार को घर सकते हैं. 


फोटो साभार: ट्वीटर @Dilip Kumar

आज दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा है, 'भगवान की प्रशंसा कीजिए। @TheDilipKumar saab ट्रीटमेंट को बेहतर रिस्पांस कर रहे हैं. यदि डॉक्टरों के मुताबिक, सब कुछ ठीक हो जाता है, तो उन्हें अस्पताल से गुरुवार की दोपहर छुट्टी मिल सकती है, इंशा अल्लाह.'



बता दें कि सिर्फ एक महीने पहले, दिलीप कुमार को छाती के दर्द की शिकायतों के कारण लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, बाद में उन्हें आईसीयू में भी रखा गया. हालांकि, कुछ दिनों के बाद उनका स्वास्थ्य सुधार हुआ और उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई थी. बता दें कि दिलीप कुमार की पत्नी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस सायरा बानो हर पल दिलीप कुमार के साथ होती हैं. 


दिलीप कुमार ने खुद से 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की. हालांकि, दोनों की शादी को काफी वक्त हो गया है और दोनों आज भी साथ हैं. बॉलीवुड का यह दिग्गज सितारा 8 फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. भारत सरकार उन्हें पद्म भूषण, दादा सहाब फालके अवॉर्ड, और पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है.  उन्होंने 'मधुमती', 'देवदास' और 'मुगल-ए-आजम' जैसी सदाबहार फिल्‍में की हैं. 


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें