Birthday से पहले Diljit Dosanjh ने की ऐसी डिमांड, Kangana Ranaut से कराना चाहते हैं PR
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की ट्विटर वॉर में एक ट्विस्ट आ गया है. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले कंगना से अपनी दिली तमन्ना बताई है.
नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के संबंध कैसे हैं ये किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच आए दिन ट्विटर वॉर देखने को मिलती है. ये झड़प किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर दोनों के बीच छिड़ गई है. अभिनेत्री लगातार दिलजीत को टार्गेट करती रहती हैं. वैसे दिलजीत का जन्मदिन है और जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले दिलजीत ने कंगना के ट्वीट का जोरदार जवाब दिया है.
कंगना ने दिलजीत पर कसा था तंज
कंगना (Kangana Ranaut) ने दिलजीत (Diljit Dosanjh) पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच विदेश में छुट्टियां मनाने को लेकर तंज कसा था. एक्ट्रेस का कहना है कि किसानों को भड़काने के बाद दिलजीत छुट्टियां मनाने के लिए विदेश चले गए. दरअसल, दिलजीत की विदेश यात्रा की चार तस्वीरें कंगना ने पोस्ट कीं. अब इस ट्वीट का दिलजीत ने मजेदार जवाब दिया है.
कंगना ने ट्वीट में कही ये बात
कंगना (Kangana Ranaut) ने दिलजीत (Diljit Dosanjh) की तस्वीर साझा करने के साथ लिखा, 'वाह मेरे भाई! देश में आग लगाकर किसानों को सड़क पर बिठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं. वाह! इसको कहते हैं लोकल क्रांति.' कंगना के इस ट्वीट का दिलजीत ने जवाब दिया है, 'मुझे ये समझ नहीं आता कि इसे किसानों से दिक्कत क्या है? मैडम जी, पूरा पंजाब ही किसानों के साथ है, आप ट्विटर के भुलावे में जिंदगी जी रही हो. आपकी तो कोई बात भी नहीं कर रहा.'
कंगना ने किया था एक और ट्वीट
कंगना (Kangana Ranaut) ने तुरंत ही इस बात का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'वक्त बताएगा दोस्त, कौन किसानों के हक के लिए लड़ा और कौन उनके खिलाफ. सौ झूठ एक सच को छिपा नहीं सकते और जिसको सच्चे दिल से चाहो, वो तुमसे कभी नफरत नहीं कर सकता. तुझे क्या लगता है, तेरे कहने से पंजाब मेरे खिलाफ हो जाएगा? हाहा... इतने बड़े सपने मत देख, तेरा दिल टूट जाएगा.'
दिलजीत की चाहत
फिर क्या था, ऐसे में दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने बिना समय बर्बाद किए अपने पुराने तरीके से कंगना को जवाब दिया है. दिलजीत ने लिखा, 'इसे मैं अपने PR के लिए न रख लूं? दिमाग से तो जाता ही नहीं मैं इसके.'
बता दें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच की लड़ाई अब काफी बढ़ गई है. कंगना लगातार किसान आंदोलन का विरोध कर रही हैं, वहीं दिलजीत समर्थन में हैं. दोनों ने इस ट्विटर वार के बीच एक-दूसरे को काफी खरी-खोटी सुनाई है. बिलकिस बानों और महिंदर कौर को लेकर कंगना के गलत ट्वीट से सारा मामला शुरू हुआ था. अब ये मामला हर दिन की तू-तू मै-मै में बदल गया है. वैसे लंबे समय से किसान आंदोलन चल रहा है और कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कंगना Vs दिलजीत: ट्विटर पर हुई 'महाभारत' ने पार की सारी हदें
VIDEO