कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) में जारी है सोशल मीडिया पर जंग, दोनों सेलेब्स ने तू-तू मैं-मैं में सारी हदें पार कर दी हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान बिल को लेकर पंजाब के किसानों का आंदोलन दिल्ली में पिछले आठ दिनों से लगातार जारी है. गुरुवार को किसानों के आंदोलन से जुड़ा मामला बॉलीवुड सेलेब्स के बीच नजर आया. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच एक ऐसी झड़प नजर आ रही है जिसने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं.
गुरुवार को दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर अभिनेत्री कंगना रनौत से भिड़ गए. दोनों ने दर्जनों ट्वीट में लगातार एक दूसरे को जवाब दिया. इस दौरान हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा का इस्तेमाल हुआ हैं. दोनों के बीच जारी जंग के ट्विटर पर लोग पंजाबी भाषा को लेकर काफी उत्सुक भी नजर आए. आइए हम आपको दिखाते हैं ये पूरी बातचीत...
बात ये है कि हाल ही में बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया था, जिसमें गलत तरीके से सिख महिला की पहचान शाहीन बाग विरोध की बिलकिस बानो उर्फ मशहूर दादी के रूप में की गई थी. इसके बाद कई लोगों ने उनके गलत ट्वीट के लिए ताने दिए जिसमें से सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी शामिल हैं. यहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ..
Filma Asi Aap Produce Kar lene an Madam .. Kisey ton Leyn di Lodd Ni..
Apni madam Nu Samjha Tameez Naal Bole Sadian Maavan Nu https://t.co/cxnV03eJxf
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 2, 2020
यहां दिलजीत दोसांझ ने कहा, 'फिल्म हम खुद प्रोड्यूस कर लेंगे, किसी से पैसे लेने की जरूरत नहीं. अपनी मैडम को समझाओं हमारी बुजुर्गों संग तमीज़ से बात करें.'
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
जिसके जवाब में कंगना रनौत बोलीं, 'ओ, करन जौहर के पालतू. जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के MSP के लिए भी प्रोटेस्ट करते हुई दिखी. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है, तुम लोगों ने? इसे तुरंत बंद करो.'
Tuneh Jitne Logon Ke Saath Film Ki Tu Un Sab Ki Paaltu Hai...?
Fer To List Lambi Ho Jaegi Maalko Ki..?Eh Bollywood Wale Ni PUNJAB Wale aa .. Hikk Te Vajj Sadey
Jhooth bol kar logo ko badhkana aur emotions se khailna woh toh aap achey se janti ho.. https://t.co/QIzUDoStWs
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
दिलजीत ये सुनकर चुप नहीं रहे और बोले, 'तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की, तू उन लोगों की पालतू है? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की? ये बॉलीवुड वाले नहीं, पंजाब वाले हैं. झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना, तो आप अच्छे से जानती हो. मैं बस कह रहा हूं तुम्हें ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं. 2 कहोगी तो 4 नहीं 36 सुनने को मिलेंगी. आ जा, आ जा, जितना तूने ड्रामा किया हुआ है, ये पंजाब वाले ही दूर करेंगे. और किसी के तो हाथ आप आने वाले नहीं हो, आ जा.'
Mai Das riha Tainu EH BOLLYWOOD Wale Ni PUNJAB WALE AA ..
2 Dian 4 Ni 36 Sunava Ge..
AA JAAA....... AA JAAA....
Jehda Tu DRAMA LAYA MAINU LAGDA EH PUNJAB WALE HEE KADDAN GE.. HOR KISEY TON LOT V NI AUNA TUSI... AA JAA AA JAA https://t.co/re9OepIWB5
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
जिस पर कंगना ने दिलजीत को चमचा तक कह डाला, वह बोलीं, 'ओ चमचे चल! तू जिनसे काम लेता है, उनकी मैं रोज बेइजत्ती करती हूं. मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं हूं झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कमेंट किया था, अगर कोई अलग साबित कर दे तो मैं माफी मांग लूंगी.'
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
कंगना की बात सुनकर दिलजीत ने दिया ये जवाब, 'आ जा, ऐसा काम मैं नहीं करता तूने कितनों से ऐसे काम लिया है? मैं बॉलीवुड में स्ट्रगल नहीं करता मैडम, बॉलीवुड वाले कहते हैं फिल्म कर लो सर. मैं फिर कह रहा हूं ये बॉलीवुड नहीं पंजाब वाले हैं, 2 की 36 सुनाएंगे. बोलने की तमीज नहीं है तुझे, किसी की मां-बहन के बारे में कुछ कहने की. खुद औरत होकर दूसरी औरतों को 100 रुपये वाली कहती है. हमारी पंजाब की मां हमारे लिए भगवान हैं. ये तो तूने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है. पंजाबी गूगल कर ले.'
Aa JAA...
Kam Mai Hun Da Ni Karda ..Tuney Kitno ki Chaati Hai Kaam Ke Lie?Mai Bollywood Mai Strugle ni karta madam..
Bollywood wale aa ke kehnde aa film kar Lao SIRMai tainu das riha eH BOLLYWOOD WALE NI PUNJAB WALE AA
2 Dian 4 Ni 36 Sune gi.. https://t.co/KSHb45Xpak
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
इस पर भी दिलजीत चुप नहीं रहे वो फिर बोले, 'आ जा... तुझे बिल्कुल भी अक्ल नहीं है. बॉलीवुड की धमकी किसी और को देना जाकर. हम लोगों को ठिकाने लगाने वाले ही हैं. तुम पहले बॉलीवुड वालों को कहती आई होगी.'
Bolan Di Tameez Ni Tainu.. Kisey di Maa Bhen Nu..
Aurat Ho Ke Dujeyq Nu Tu 100 100 Rs. Wali das di an..
SADE PUNJAB DIAN MAAVA SADEY LAI RAB NE..
Eh tan Bhoonda De Khakhar nu Shedh Leya Tu..
PUNJABI GOOGLE KAR LI.. https://t.co/KSHb45Xpak
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
जिसका जवाब कंगना ने कुछ इस तरह दिया, 'पंजाबी समझ आती है मुझे, जिन्होंने दिल्ली में दंगे करवाए, खून की नदियां बहाईं. दंगे करवाए, उनको डिफेंड करते हुए शर्म नहीं आती. तुझे क्या शर्म आएगी, करन जौहर कैसे काम देता है सबको पता है.'
Aa JAA Aa JAA... @KanganaTeam
Dheley Di Akal Ni Tainu.. Sadian Maava Nu Tu 100rs Wali Das dian..
Bollywood Di Dhamki Te Draava Kisey Hor nu Daee JAA Ke..
Asi VATT Kadhan Nu Hee Jamey an
Tu Boldi Rahi an Bollywood waleya Nu..Tera Muh Pey Geya Har ek Nu Maada Bolan Da..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
इस पर दिलजीत ने एक बार फिर कंगना पर पलटवार किया और बोले, 'बात कहां की हो रही है, तुम किधर जा रही हो? दिमाग ठीक है तेरा? बात को घूमा मत सीधा जवाब दे. जो तूने हमारी मांओं के लिए बोला है, सारी हिराइनगिरी निकाल देंगे तेरी.'
Bolan Di Tameez Ni Tainu.. Kisey di Maa Bhen Nu..
Aurat Ho Ke Dujeyq Nu Tu 100 100 Rs. Wali das di an..
SADE PUNJAB DIAN MAAVA SADEY LAI RAB NE..
Eh tan Bhoonda De Khakhar nu Shedh Leya Tu..
PUNJABI GOOGLE KAR LI.. https://t.co/KSHb45Xpak
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
इसका जवाब कंगना ने इस तरह दिया, 'ओ, बात वही है. जब किसी की सिटीजनशिप गई ही नहीं तो वो शाहीन बाग की दादी ने किसके कहने पर प्रोटेस्ट किए? जब MSP हटाया ही नहीं तो फिर दादी किसके भेजने पर किसानों के प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रही है? कौन उनको पीछे से प्रमोट कर रहा है.'
Oye dumbo baat wahi hai jab kisi ki citizenship gayi he nahin toh Saheen Baag dadi ne kiske kehne pe protests kiye? Jab MSP hataya he nahin toh phir wahi dadi kiske bhejne pe Farmers protests mein hissa le rahi hai? Kaun usko peeche se prompt karta hai when she speaks ? https://t.co/GZE2dyqVK3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
इस पर कंगना पर पलटवार करते हुए दिलजीत ने कहा, 'एक औरत होकर दूसरी औरत को 100 रुपये दिहाड़ी वाली कहना, किसने सिखाया? वो भी एक बुजुर्ग मां को, इस बात के लिए. हर बार आप सही हो, ऐसा जरूरी नहीं है. ओए, बद दिमाग बदतमीज. बात हो रही है उस दादी की जिसकी फोटो सामने आई. उस दादी का जवाब सुना या फिर दोबारा भेजूं. जोड़ तोड़ बॉलीवुड में चलता होगा, पंजाबियों के साथ नहीं चलेगा. बंदा कई बार ताकत और घमंड की वजह से अंधा हो जाता है. हर बार तुम सही हो, ये जरूरी नहीं. शायद तुझे भी अक्ल पंजाब वाले ही देंगे. मुद्दे पर आ, तूने हमारी पंजाब की मांओं के लिए क्या कहा?
Gal Kehdi Ho Rahi aa Eh Ja Kidar Nu Rahi aa ..?
Dimagh theek aa Tera?
Gallan Na Ghumaa.. Sidha Jawab de.. Jo bhonki an Tu sadian maava Lai..
Aa Ke Gal Kari Sadian Maavan Naal Jina Nu Tu 100 Rs Di Dasdi c .. Sari HEROINE Giri Kadh Den gian.. https://t.co/K6V1SjuAi6
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
दिलजीत ने आगे कहा, 'ये सुन ले. है कोई जवाब..? जवाब दो हमारी मां के सवालों का अब. गूगल कर लो. ठेठ पंजाबी की बातें तुम्हारे पल्ले नहीं पड़ेंगी. तुम बॉलीवुड को डराती होगी. ये वीडियो सुन ले, बड़ी सयानी बनती फिरती है.'
Oye dumbo baat wahi hai jab kisi ki citizenship gayi he nahin toh Saheen Baag dadi ne kiske kehne pe protests kiye? Jab MSP hataya he nahin toh phir wahi dadi kiske bhejne pe Farmers protests mein hissa le rahi hai? Kaun usko peeche se prompt karta hai when she speaks ? https://t.co/GZE2dyqVK3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
इसपर कंगना ने कहा, 'मेरा या तुम्हारा सही होना जरूरी नहीं है. देश का सही होना जरूरी है. तुम लोग किसानों को भड़का रहे हो, परेशान हूं मैं इन प्रदर्शन से, दंगों से, खून खराबे से और तुम सब भागीदार हो इसमें. ये याद रखना.'
@KanganaTeam - Ek Aurat Ho Ke Dusri Aurat Nu 100rs Dehadi wali Kehna Kini Ku seyana Gal aa ?
Oh V Bazurag Maa Nu..
Es Gal Te aa .... Edar Odar Na bhajj..
Avi Havaa Ch Teer maari jani an..
Har vaar Tusi sahi hovo eh zaruri ni Hunda
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
फिर दिलजीत ने दिया मुहतोड़ जवाब , 'ये तुझे खून खराबे वाली लगती हैं? हर बात में खून खराबा, चाहती क्या हो तुम? ये मां हमारे लिए भगवान है. तुझे बोलने की तमीज नहीं सिखाई किसी ने, तुझे पंजाबी बताएंगे कैसे अपने बड़ों से बात करते हैं.'
Mera ya tumhara sahi hona zaroori nahin hai, desh ka sahi hona zaroori hai, tum log farmers ko bhatka rahe ho, pareshaan hoon main inn protests se aaye din in riots se iss khoon kharabe se, aur tum sab bhaagidaar ho ismein... remember that ... https://t.co/shhe4lyM43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
इस पर कंगना ने कहा, 'ये पंजाब की पार्टी के नेता हैं जो आतंकियों की पोल खोल रहे हैं. करण जौहर के चमचों के लिए उनकी ये राय है और बाकी देश के टुकड़े करना चाहते हैं. दादी को बिना मतलब खींच कर अपना एजेंडा चला रहे हैं. (कंगना ने यहां किसी नेता के ट्वीट को साझा करते हुए दिलजीत को जवाब दिया.)'
दिलजीत ने फिर से एक बार अपनी बात कही और बोले, 'कोई बात बन रही है, तेरी. हमें पता है तुझे राजनीति में आना है, पर किसी की सिर पैर तो होए. बात सिर्फ किसानों की हो रही है, अगर तुमने हमारी मांओं के बारे में कुछ कहा तो जवाब मिलेगा. और जिस फिल्म की बात तुम कर रही हो, उसे नेशनल अवॉर्ड मिला है. तूने गलत पंगा ले लिया है, मुझे बता दे तूने बोला कैसे. तेरा पाला अभी बॉलीवुड वालों से पड़ा है, हम पंजाबी हैं. दो की 36 सुनाएंगे. शांति के साथ प्रदर्शन चल रहा है, किसानों के हक का पूरा देश खात है. तुम अलग ही चल रही हो. जब देखो खून खराबे की बात करती हो, करम याद रखना. तुम जो भी कर रही हो, सब यहां ही भुगतना पड़ेगा. कभी बॉलीवुड की धमकी, कभी कुछ. कभी खून खराबा, पता नहीं कह क्या रही है.'
Ah Tainu Khoob Kharabe Wale Lagde ne..?
Har gal Te Khoob Kharaba.. Chauni ki an Tu ?
Eh Sadey Lai RABB DA ROOP NE
Tainu Bolan Di Tameez Ni Sikahi Kisey Ne
Punjabi Dasan Ge Tainu Kidan Boli da Apne Ton Vadeya Naal.. https://t.co/RCqerefEFf pic.twitter.com/dMe4Xi2H52
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
कंगना थोड़ी बदले स्वर में बोलीं, 'पंजाब भारत माता का दिल है. हमें उन आतंकियों को खोजना होगा, जो दिल को शरीर से अलग करना चाहते हैं. कुछ लोग जो सब हथियाना चाहते हैं, वो देश को तोड़ नहीं सकते हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग के खिलाफ आवाज उठाइए.'
Koi Gal Ban Rahi aa Teri...
Sanu Pata Tu Politics Join Karni an.. Par Ser Pair tan Hove Kisey Gal Da Yaar..
Gal Sirf Kisaan Di Ho Rahi aa .. Te Ju Tu Bhaunki an Sadian Maava Lai Oh Ho Rahi aa.. Bhajj Na Hun
Te Jehdi Film di gal Tu jod rahi an onu National award Mileya aa.. https://t.co/yX3eFfQV3s
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Peaceful PROTEST CHAL RIHA.. Sab Kisaan’an De Naal aa .. @KanganaTeam Edey varge kush Lok Jo Bhonk Ke Mahaul Kharab karn di te divert karn Di Politics khel rahe aa.. Sarey Note Karn..
Eh Janani Shuru ton Hee Muddey nu Divert karn Da kam kardi Rahi aa..
Punjabi Jaande aa tainu
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
Punjab Bharat Mata ka dil hai, we need to recognise these terrorists who want to pull India’s heart out from her body. Handful of power hungry people can’t break this nation. Roar against tukde gang India, also thank you for trending #सब_पर_भारी_कंगना https://t.co/nsoVM6t89r
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
दिलजीत ने कहा, 'अच्छा... दिल में मांओं के लिए ऐसी बातें हैं. भारत तेरे सिर्फ अकेली का है, जब भी देखो राजनीति. सबसे अधिक कुर्बानियां पंजाबियों ने दी है, तू हमारी माताओं के लिए गलत बोले. फिक्र मत कर तू पंजाबी याद करेगी. शांति से प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन इसके जैसे कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. ये औरत शुरू से ही मुद्दे को भटका रही है, सभी पंजाबी जानते हैं तुम्हें. अगर राजनीति करनी है, तो करो. हमें कोई मतलब नहीं, हमारी माताओं के लिए तमीज से बात करो. हम सभी का भला चाहते हैं और बाजी को पलटना भी जानते हैं.'
Acha Te DIL Ch rehan Walian Maava Nu Tu 100 100 rs Wali das di an..
Tere sarey Daa Pech Jaanda Mai..
Bharat tere Kalli Da Ni.. Avi Jadon Dekho Politics..
Sab Ton Vadh Kurbanian Punjabi’an dian ne Te Tu Sadi Maava Nu Bura BHALA Boley..Fikar Na Kar Tu V Punjabi Yaad rakhe Gi.. https://t.co/eA4OTonHXz
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
ये जंग अभी जारी है, देखिए यहां सोशल मीडिया पर इस किसान आंदोलन वाली जंग में कौन जीतता है. हालांकि इस बहस में दोनों के फॉलोअर्स जमकर सपोर्ट करते दिख रहे हैं.
VIDEO