फराह खान के बच्चों की पूजा करती तस्वीर पर उठे सवाल! तो ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब...
न्यू ईयर पर बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने अपने बच्चों की पूजा करती हुए तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया...
नई दिल्ली: आजकल धर्म और अपने विचारों के चलते किसी भी बॉलीवुड स्टार का ट्रोल होना आम बात हो चली है. अब जिस दिन पूरी दुनिया जश्न के माहौल में नया साल मनाने में व्यस्त थी तो फिल्ममेकर फराह खान ने भी अपने बच्चों तीनों की पूजा करते हुए तस्वीर को शेयर करके न्यू ईयर की शुभकामनाएं दीं. लेकिन इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फराह ने भी नहीं सोचा होगा कि लोग उनपर बरस पड़ेंगे.
दरअसल जब फराह खान ने अपने तीनों बच्चों की जब पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली तो कुछ मुस्लिम लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल करने लगे. किसी ने इस तरह न्यू ईयर सेलीब्रेट करने को गलत बताया तो किसी ने कहा कि फराह अपने धर्म से भटक गई हैं. लेकिन इस बात का जीन्यूज से हुई बात में फराह ने करारा जवाब दिया है.
इस मामले पर जी न्यूज से खास बातचीत में फराह खान ने बताया कि उन्हें लोगों के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह बोलीं, 'वह मेरी इंस्टावॉल है, मुझे इस बारे में किसी से कोई बात नहीं करनी. यह उन लोगों की प्राब्लम है जो सवाल कर रहे हैं. यह 2019 है, इन मैटर्स पर बात करने का समय अब नहीं है. मेरे बच्चों की कैसी तस्वीर मुझे पोस्ट करनी है यह मेरा डिसीजन है.'
तो हम फराह का जवाब सुनकर समझ ही सकते हैं कि वह इन ट्रोल करने वालों को किसी तरह की कोई सफाई नहीं देना चाहती हैं. वह आने वाले समय में भी इन ट्रोल करने वालों के कारण अपने जीने के अंदाज को बदलने के इरादे नहीं
बता दें कि फराह खान ने अपने धर्म से अलग जाकर जाने माने फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की है. इस तरह उनके बच्चे भी दोनों धर्म के रीति रिवाजों को मानते हुए बड़े हो रहे हैं. फरहा के तीन बच्चे हैं.