साजिद खान पर बोलीं बहन फराह खान, 'अगर उसने ऐसा किया है, तो भुगतना होगा..'
Advertisement
trendingNow1457067

साजिद खान पर बोलीं बहन फराह खान, 'अगर उसने ऐसा किया है, तो भुगतना होगा..'

फराह खान ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'यह समय मेरे परिवार के लिए काफी परेशानियों से भरा है. हमें एक बहेद गंभीर विषय से जूझना है.'

साजिद खान पर बोलीं बहन फराह खान, 'अगर उसने ऐसा किया है, तो भुगतना होगा..'

नई दिल्‍ली: साजिद खान पर लगे यौन उत्‍पीड़न के मामले के बाद चारों तरफ से उन्‍हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा रहा है. साजिद खान पर कुछ महिलाओं ने बदसलूकी के इल्‍जाम लगाए हैं. इन आरोपों के तुरंत बाद ही आज साजिद को फिल्‍म 'हाउसफुल 4' के निर्देशन से हटा दिया गया है. अब उनके परिवार से भी लोगों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. थोड़ी देर पहले ही फिल्‍ममेकर-एक्‍टर और साजिद के कजिन फरहान अख्‍तर ने इस मामले पर अपना दुख जाहिर किया है तो वहीं अब साजिद की बहन फराह खान ने इसे अपने परिवार के लिए दुख की घड़ी बताया है.

फराह खान ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'यह समय मेरे परिवार के लिए काफी परेशानियों से भरा है. हमें एक बहेद गंभीर विषय से जूझना है. अगर मेरे भाई ने ऐसा कोई व्‍यवहार किया है तो उसे काफी प्रायश्चित करना होगा. मैं किसी भी स्‍थिति में ऐसे किसी व्‍यवहार का समर्थन नहीं करती हूं और मैं पूरी तरह उन महिलाओं के साथ खड़ी हूं जो पीड़ित हैं.'

fallback

बता दें कि 'हाउसफुल 4' के निर्देशक साजिद खान ने खुद ही नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए इस फिल्‍म के निर्देशन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. साजिद खान ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा है, 'मेरे खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों और मेरे परिवार, प्रोड्यूसरों और फिल्‍म हाउसफुल 4 के सितारों पर पड़ रहे दबाव के चलते मैं अपनी नैतिक जिम्‍मेदारियों के चलते इस फिल्‍म के निर्देशक के पद से खुद को अलग कर रहा हूं... मैं मीडिया में मौजूद अपने साथियों से बस यही विनती करता हूं कि कृपया सच के बाहर आए बिना किसी तरह के निर्णय पर न पहुंचें.'

याद दिला दें कि सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगाया था, और नाना भी 'हाउसफुल 4' का हिस्‍सा हैं. एक दिन पहले ही एक्‍ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने निर्देशक साजिद खान पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है. सलोनी ने सिर्फ साजिद ही नहीं, 'क्‍वीन' के निर्देशक विकास बहल का भी नाम लिया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;