नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) जल्द ही फिल्म राधे में सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) के साथ नजर आएंगी. दिशा (Disha Patani) ने जब से बॉलीवुड जगत मे कदम रखा है तब से लगातार अपनी एक्टिंग और फिटनेस से वह दर्शकों को आकर्षित करती आ रही हैं. 28 वर्षीय दिशा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकनी बॉडी फ्लॉन्ट करती रही हैं और सबको फिटनेस के लिए प्रेरित करती रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिशा ने इंस्टा पर लिखी थी ये बात
हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर दिशा से ज्यादा चर्चा में उनकी मां पद्मा हैं. मदर्स डे पर जब दिशा पाटनी (Disha Patani) ने अपनी मां को सोशल मीडिया पर विश किया तो दिशा की मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. दिशा पाटनी (Disha Patani) की मां की यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. अदाकारा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी मां की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे माय ब्यूटीफुल मम्मी.'



सोशल मीडिया पर कम हैं तस्वीरें
तस्वीरों को देख कर दिशा पाटनी (Disha Patani) के फैंस भी हैरान रह गए. इन फोटोज में दिशा पाटनी (Disha Patani) की मां बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.  इनमें से एक उनकी पुरानी तस्वीर थी. जबकि एक हाल के दिनों की ही तस्वीर थी. दिशा पाटनी (Disha Patani) के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी मां पद्मा पाटनी (Padma Patani) या उनके परिवार के सदस्यों की बहुत कम तस्वीरें हैं. इसलिए, जब उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, तो उनके फैंस दिशा की तुलना उनकी मां से करने लगे.



हाल ही में थी दोनों की एनिवर्सरी
मालूम हो कि दिशा के माता-पिता जगदीश सिंह पाटनी और पद्मा पाटनी ने इस साल फरवरी में शादी के 31 साल पूरे किए हैं. दिशा (Disha Patani) की बहन खुशबू पाटनी ने उनकी शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी और कैप्शन में लिखा था,  'आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जीवन अच्छा है क्योंकि इसमें आप दोनों हैं.'


ये भी पढ़ें


Taarak Mehta...फेम Munmun Dutta ने किया जातिसूचक शब्द का प्रयोग, उठी गिरफ्तारी की मांग


Amitabh Bachchan ने पूछा Kaun Banega Crorepati 13 का पहला सवाल, क्या आपको पता है सही जवाब?


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें