Divya Khossla Bushan Divorce Rumours: ईशा देओल (Esha Deol) के बाद एक और एक्ट्रेस के घर टूटने की खबरें लगातार आ रही हैं. इन खबरों को जोर तब मिला जब दिव्या ने अपने नाम से कुमार सरनेम हटाया. अब इन खबरों को लेकर टी-सीरीज की तरफ से बयान जारी किया गया है. टी-सीरीज ने अपने बयान में इन खबरों को झूठा बताया. इसके साथ ही ये कहा कि दोनों एक साथ काफी खुश हैं. पढ़िए टी-सीरीज का पूरा बयान.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झूठी है खबरें
टी-सीरीज के प्रवक्ता ने अनबन की खबरों के बीच बयान जारी किया है. इस बयान में कहा- 'दिव्या खोसला कुमार ने अपने नाम से सरनेम हटाया है. ये उनकी अपनी च्वॉइस है. ऐसा उन्होंने एस्ट्रोलॉजी बिलीफ की वजह से किया है. किसी के भी पर्सनल डिसीजन की रस्पेक्ट की जानी चाहिए. अब उन्होंने अपने नाम में एक्स्ट्रा s लगाया है वो भी एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक.' 


 



 


शादी को हुए 19 साल 
दिव्या खोसला ने टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी 13 फरवरी, 2005 को वैष्णो देवी मंदिर में की थी. इन दोनों का एक बेटा भी है. ये दोनों कपल जब भी कैमरे के सामने स्पॉट होते हैं तो अपने बॉन्डिंग से फैंस को इंप्रेस कर जाते हैं. फिल्मों के अलावा दिव्या अपने स्टाइल और फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.आए दिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक लुक की तस्वीरें शेयर करती हैं. जिस पर फैंस जमकर कमेंट्स करते हैं.


 



 


इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
दिव्या खोसला एक्ट्रेस, सिंगर और डायरेक्टर भी हैं. इन्होंने 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार दिव्या स्क्रीन पर 'यारियां 2' में नजर आई थीं. इस फिल्म को राधिका रॉव और विनय ने डायरेक्ट किया था. ये 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई थी.