Shahrukh Khan Dunki: शाहरुख खान की डंकी (Dunki) की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. फिल्म की पहली झलक ने जादू किया तो अब शाहरुख (Shahrukh Khan) की फिल्म का गाना भी काफी मजेदार लग रहा है. फिल्म को लेकर क्रेज बरकरार है और कहा जा रहा है कि साल में ये तीसरा बड़ा धमाका शाहरुख करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख के पिछले 6 साल के करियर को देखें तो डंकी सबसे कम बजट में बनी फिल्म है लेकिन रिलीज से पहले ही इसने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नॉन थिएट्रिकल राइट्स से फिल्म ने रिलीज से पहले ही धांसू कमाई कर ली है. 100 करोड़ के करीब ये अभी तक कमा चुकी है. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 85 करोड़ बताया जा रहा है. हालांकि इसमें डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और लीड एक्टर शाहरुख खान की फीस शामिल नहीं है. कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रॉफिट में से अपना हिस्सा लेंगे और यही उनकी फीस होगी. फिल्म डंकी को लेकर जिस तरह से ऑडियंस का रिस्पॉन्स है उससे साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. लेकिन क्या जवान और पठान का रिकॉर्ड शाहरुख तोड़ पाएंगे. चलिए बताते हें इन दोनों के फिल्मों के बजट और कलेक्शन के बारे में. 



240 करोड़ में बनी थी पठान
शाहरुख खान की इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी पठान. लंबे गैप के बाद शाहरुख की ये पहली फिल्म थी. लेकिन रिलीज होते ही इसने झंडे गाड़ दिए. देखते ही देखते फिल्म ने दुनियाभर में 1050 करोड़ की कमाई कर डाली. अकेले भारत में ही शाहरुख की फिल्म ने 544 करोड़ कमाए थे. 


जवान ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
वहीं पठान के बाद सितंबर में आई जवान ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला. फिल्म रिलीज हुई तो ऐसा धमाका हुआ कि 1140 करोड़ दुनियाभर में कमाए. वहीं भारत में फिल्म की कमाई थी 637 करोड़. जवान के बजट की बात करें तो ये 300 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी.