नई दिल्ली: 'प्यार तूने क्या किया' 'और रोड' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रजत मुखर्जी (Rajat Mukherjee) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मेरे दोस्त और फिल्म 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी का लंबी बीमारी से जंग के बाद जयपुर में आज सुबह निधन हो गया. रेस्ट इन पीस रजत! फिर भी हम विश्वास नहीं कर सकते कि हम अब कभी नहीं मिलेंगे. खुश रह जहां भी रह.'



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म 'रोड' की बात करें तो ये 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय और अंतरा माली मुख्य भूमिकाओं में थे. इसके अलावा, रजत ने उर्मिला मातोंडकर, फरदीन खान और सोनाली कुलकर्णी स्टारर फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' का निर्देशन भी किया था, जो 2001 में रिलीज हुई थी.



वहीं, हसंल मेहता ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी एक प्रिय मित्र के निधन के बारे में खबर मिली. 'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के रजत मुखर्जी बॉम्बे में हमारे शुरुआती, शुरुआती संघर्षों के एक दोस्त थे. कई भोजन, ओल्ड मॉन्क की कई बोतलें खत्म हुईं और कई अगली दुनिया में होनी है. प्रिय मित्र तुम याद रहोगे.' 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें