Bollywood News in Hindi Live: भारतीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेट गाला 2024 में साड़ी पहनकर पहुंची और देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. इस खास इवेंट के लिए आलिया ने सब्यासाची की डिजाइन की सफेद साड़ी को चुना. वहीं, दूसरी तरफ 'सुपरमैन' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है, जिसने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है.
Trending Photos
Bollywood Latest News Updates: एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने फैशन सेंस के लिए अक्सर लाइम लाइट बटोरती रहती हैं. रेड कार्पेट पर अपने यूनील स्टाइल और लुक से वह सबका दिल जीत लेती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह मेट गाला 2024 इवेंट में पहुंची. आलिया भट्ट ने मेट गाला रेड कार्पेट पर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई शानदार साड़ी पहनीं और छा गईं. वहीं, दूसरी तरफ 'सुपरमैन' के मेकर्स ने दिखाई पहली झलक दिखा दी है. 'मैन ऑफ स्टील' सूट पहनकर डेविड कोरेनस्वेट छा गए हैं. डेविड कोरेनस्वेट को रेयान मर्फी के 'द पॉलिटिशियन' और 'हॉलीवुड' जैसे शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.