नई दिल्‍ली: आनंद कुमार देश भर के स्‍टूडेंट्स के बीच एक जानामाना नाम हैं. शायद सही कारण है कि बिहार में 'सुपर 30' की शुरुआत करने वाले और प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक के लिए ऋतिक रोशन काफी मेहनत कर रहे हैं. आज इसी फिल्‍म का पहला लुक सामने आया है. बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहलाने वाले ऋतिक इस फिल्‍म के लिए ऐसे लुक में नजर आ रहे हैं कि उन्‍हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में फिल्‍म का पहला लुक देखते ही, आनंद कुमार ने एक और भावनात्‍मक संदेश शेयर किया है. आनंद कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और अपना एक फोटो एक साथ शेयर करते हुए ऋतिक रोशन और निर्देशक विकास बहल की तारीफ की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद कुमार ने शेयर किए गए अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, 'एक कहावत बड़ी मशहूर है कि हजारों मील की यात्रा की शुरुआत सिर्फ एक कदम से होती है. लेकिन मैं अक्सर अपने स्टूडेंट्स से कहता हूं कि हजारों मील की यात्रा की शुरुआत के लिए पहला कदम उचित दिशा बढ़ना सबसे जरुरी है. और जिस तरह से सुपर 30 फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ने जोरदार तैयारी के आज वाराणसी में फिल्म की शूटिंग का आगाज किया है सच में वह काबिले तारीफ है. अभी तुरंत शूटिंग शुरू होने के पहले विकास बहल ने मुझे ऋतिक जी के पहले लुक को भेजा तब मैं देखकर दंग रहा गया. लगा कि मैं अपने-आप को कई साल पीछे स्टूडेंट लाइफ में देख रहा हूँ, और आगे उन्होंने मुझसे कहा कि वे अभी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहें है, आपके आशीर्वाद की जरुरत है. मैंने कहा कि मैं आपको क्या आशीर्बाद दे सकता हूँ. हाँ, मेरी शुभकामनायें हमेशा आपके साथ हैं.'



ऋतिक ने बनारस में आज से इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू की है. ऐसे में 'फैंटम फिल्‍म्‍स' ने ऋतिक का इस फिल्‍म में नजर आने वाला पहला लुक रिलीज किया है. इस लुक में ऋतिक बिखरे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.  ऋतिक ने 22 जनवरी से ही इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू की है.


यह भी पढ़ें:


PIC: ऋतिक रोशन के साथ 'सुपर 30' में नजर आएगी, 'कुमकुम भाग्य' की यह एक्ट्रेस
अक्षय कुमार नहीं, यह हैं रियल 'पैडमैन'- कुछ ऐसी थी अरुणांचलम मुरुगनाथम की कहानी
कैटरीना ने शेयर की फोटो और ट्रोल हो गए आमिर खान, लोगों ने पूछ डाले ऐसे सवाल
... लो, अब यहां लड़कियों का जैकेट पहनकर पहुंच गए रणवीर सिंह!

First Look: 'सुपर 30' के लिए ऐसे बन गए हैं ऋतिक रोशन, पहचान नहीं पाएंगे आप


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें