क्या गीता कपूर ने कर ली सीक्रेट शादी? करोड़ों की गाड़ियों-बंगलों पर तोड़ी चुप्पी; बोलीं- `मुझे भी तो...`
Famous choregrapher Geeta Kapur: मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर ने हाल ही में अपनी सीक्रेट शादी, करोड़ों की गाड़ियों, बंगलों और बैंक बैलेंस की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
Famous choregrapher Geeta Kapur: फेमस कोरियोग्राफर गीता कपूर सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सीजन 4 में बतौर जज वापसी कर रही हैं. 'गीता मां' के नाम से मशहूर गीता कपूर कोरियग्राफर टेरेंस लुईस के साथ 2020 से इस शो को फर्स्ट सीजन से जज कर रही हैं. शो के तीसरे सीजन में करिश्मा कपूर ने गीता और टेरेंस को बतौर जज ज्वॉइन किया था. शो के साथ गीता कपूर भी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं और उनकी शादी की गॉसिप भी. ऐसे में गीता कपूर ने अपनी सीक्रेट शादी की खबरों पर अब चुप्पी तोड़ दी है.
गीता कपूर (Geeta Kapur) ने नवभारत टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में शादी की अफवाहों पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, ''फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हम सभी लोगों को अपनी नेटवर्थ को लेकर अफवाहों का सामना करना पड़ता है. जैसे मैंने कहीं देखा कि किसी ने लिखा कि मेरे पास करोड़ों की गाड़ियां और बंगले हैं. फिर मैं सोचती हूं कि ये सब कहां हैं? मुझे भी तो पता होना चाहिए?''
'मैं सोचती हूं कहां हैं ये करोड़ों की गाड़ियां?'
गीता कपूर ने आगे कहा, ''मैं सोचती हूं कहां हैं ये करोड़ों की गाड़ियां? मैं इन्हें चलाना चाहती हूं. कहां हैं ये करोड़ों के बंगले? मैं वहां रहना चाहती हूं. मेरे पास ये करोड़ों रुपये किस बैंक में हैं? मैं इन्हें खर्च करना चाहती हूं. इसलिए ये अफवाहें मुझे हैरान करती हैं. हमारे पास जो संपत्ति है, उसके बारे में सरकार को पता है और हम उस पर टैक्स भी देते हैं.''
'अगर मेरी शादी हो जाती तो...'
दिग्गज कोरियोग्राफर ने आगे कहा, ''मेरे बारे में एक और अफवाह फैलती है कि मैं शादीशुदा हूं. मैंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, जो मैंने नहीं की है. अगर मेरी शादी हो जाती तो मैं बड़े गर्व से कहती कि हां मैं शादीशुदा हूं, मेरे कई बच्चे हैं. बस ये अफवाह बंद होनी चाहिए.''
शनिवार-रविवार को आएंगे शो के एपिसोड
बता दें कि डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का प्रीमियर 13 जुलाई को हुआ. इस रिएलिटी शो के एपिसोड शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर प्रसारित होंगे.