सलमान खान हाउस फायरिंग केस के आरोपी का दावा, जेल के डॉक्टर ने इलाज के लिए मांगी रिश्वत
Advertisement
trendingNow12436552

सलमान खान हाउस फायरिंग केस के आरोपी का दावा, जेल के डॉक्टर ने इलाज के लिए मांगी रिश्वत

Salman Khan House Firing Accused: सलमान खान हाउस फायरिंग केस में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में पकड़े गए हरपाल सिंह को जब विशेष अदालत में पेश किया गया, तब न्यायाधीश बीडी शेलके के सामने उसने एक बड़ा दावा करते हुए बताया कि उससे इलाज के लिए 10 हजार रुपये की मांग की गई. 

Salman Khan House Firing Accused Claims

Salman Khan House Firing Accused Claims: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार आरोपी हरपाल सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि जेल में एक डॉक्टर ने उसकी टूटी हुई उंगली का इलाज करने के लिए पैसे मांगे. अप्रैल में हुई इस घटना में शामिल होने के आरोप में हरपाल को गिरफ्तार किया गया था. हरपाल ने ये बात तब कही जब उसे वीडियो कॉल के जरिए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की विशेष अदालत में जज बी डी शेलके के सामने पेश किया गया. 

इस दावे के बाद कोर्ट ने तलोजा जेल के सीएमओ को रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है, जहां हरपाल सिंह बंद है. साथ ही जेल प्रशासन को ये भी कहा गया है कि आरोपियों को जरूरी इलाज मुहैया करवाया जाए. 14 अप्रैल की सुबह, सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है. अब तक इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

जेल के डॉक्टर ने इलाज के लिए मांगे 10 हजार

हरपाल सिंह ने अदालत को बताया कि पिछले आठ महीनों से उनके दाहिने हाथ की रिंग फिंगर में फ्रैक्चर है. लेकिन जब वो जेल की अस्पताल में इसका इलाज करवाने गया तो सीएमओ ने उसे बड़े अस्पताल में रेफर करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी. इस मामले में कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक रिपोर्ट तलब की है. वहीं, एक और आरोपी मोहम्मद चौधरी ने अदालत से कहा कि उसके दाहिने पैर में इंफेक्शन है. कोर्ट ने सीएमओ को निर्देश दिया कि वो मोहम्मद को जरूरी इलाज मुहैया कराए. 

हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन

अप्रैल में हुआ था सलमान खान हाउस फायरिंग केस

बता दें, 14 अप्रैल को दो बाइक सवारों ने सलमान खान के बांद्रा वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 5 राउंड गोलियां चलाई थीं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास 40 गोलियां थीं, जिनमें से 5 का इस्तेमाल फायरिंग के दौरान किया गया. पुलिस को 17 कारतूस मिले हैं और बाकी 18 की तलाश अभी चल रही है. इस घटना में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस की ओर से 1735 पन्नों की चार्जशीट दायर की है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news