नई दिल्ली: फिल्म 'गोडजिला' और 'कॉन्ग-द स्कल आईलैंड' जैसी फिल्मों से दुनिया भर में तहलका मचाने के बाद अब निर्माता इस फिल्म का अगला सीक्वेंस लाने वाले हैं. इस फिल्म की वैश्विक कामयाबी के बाद सीरीज की अगली फिल्म 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' भारत में 31 मई को रिलीज होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशी की बात यह है कि यह सुपरहिट फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक माइकल डौगर्टी से पूछे जाने पर कि इस बार फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है, उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे साथी लेखक जैक शील्ड्स ने गोडजिला, द मुटोज, मोथरा, रोडान, किंग घिदोराह को सुपर प्रजाति के रूप में पेश किया है."



उन्होंने कहा, "इन प्राणियों को प्राचीन देवताओं की तरह पूजा जाता था, इनकी वजह से ही हमें ड्रैगन, दानव और टाइटन की कहानियां सुनने को मिलती हैं. अगर आप विश्व की सभी संग्रहित प्रचीन कहानियों को पढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे कि करीब सारी कहानियां दानवों पर लिखी गई हैं."


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें