Govinda Relations with his Father Arun Kumar Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) 80-90 के दशक में एक सुपरस्टार रहे हैं और भले ही कुछ समय से उन्होंने फिल्मों में काम न किया हो, उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. आज गोविंदा जा जीवन काफी खुशहाल और खूबसूरत है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका बचपन बहुत दुखी था और गोविंदा के उनके पिता के साथ रिश्ते बहुत खराब हुआ करते थे. गोविंदा ने कई इंटरव्यूज में इस बारे में बात की है और बताया है कि किस तरह उनके पिता उन्हें एक ऐसी बात के लिए सालों तक जिम्मेदार ठहराते रहे जिसमें उनकी कोई गलती थी ही नहीं! गोविंदा और उनके पिता के बीच क्या परेशानी थी और इस दरार की वजह से उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ता था, आइए सबकुछ जानते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Govinda के पिता ने उन्हें इस बात के लिए ठहराया जिम्मेदार!


गोविंदा ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि उनके माता-पिता रहते जरूर साथ में थे लेकिन आपस में उन्होंने कभी रिश्ते नहीं बनाए. दरअसल गोविंदा की मां जब प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने साध्वी बनने का फैसला लिया था. गोविंदा के जन्म के बाद उन्होंने कभी अपने पति और गोविंदा के पिता के साथ कोई संबंध नहीं बनाए. इस बात का जिम्मेदार गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा ने गोविंदा को ठहराया. 


अरुण कुमार आहूजा ने सालों तक उन्हें नहीं किया प्यार 


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, अरुण कुमार आहूजा ने अपनी पत्नी के साध्वी बनने के फैसले का गुस्सा गोविंदा पर निकाला; उन्हें लगता था कि क्योंकि जब उनकी पत्नी ने ये फैसला लिया तो गोविंदा उनके पेट में थे, गलती कहीं न कहीं उन्हीं की थी. इसी के चलते सालों तक गोविंदा के पिता ने उन्हें गोद में नहीं उठाया, उन्हें प्यार नहीं किया. काफी समय बाद दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई थीं और आपस में बहुत प्यार था. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे