Govinda On Fallout With Krushna Abhishek: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' से लेकर 'राजा बाबू' गोविंदा हाल ही में शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर पहुंचे. जहां उन्होंने कपिल के साथ खूब सारी बातें की और मस्ती भी की. इसी दौरान 7 साल बाद मामा-भांजे यानी गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों के बीच कई सालों से मतभेद थे, जो खत्म हो चुके हैं. इसी शो के दौरान गोविंदा ने कृष्णा के साथ अपने झगड़े के बारे में खुलकर बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोविंदा और कृष्णा के बीच पिछले सात सालों से विवाद चला था. ये विवाद तब शुरू हुआ था जब कृष्णा ने एक कॉमेडी शो में गोविंदा पर मजाक किया था, जिससे गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को काफी ठेस पहुंची थी. इसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी सोशल मीडिया पर सुनीता से भिड़ गईं, जिससे रिश्ते और ज्यादा खराब बो गए थे. हालांकि, हाल ही में गोविंदा और कृष्णा ने अपने झगड़े को खत्म करने का फैसला किया. जब गोविंदा को गोली लगी थी तब कश्मीरा उनको देखने अस्पताल भी पहुंची थी. 



क्यों हुआ था दोनों के बीच झगड़ा?


वहीं, अब जब गोविंदा पूरी तरह से ठीक हो कर शो पर पहुंचे तो भांजे कृष्णा ने उनको गले लगाते हुए कहा, 'बड़ी मुश्किल से मिले, अब नहीं जाने दूंगा'. कपिल के शो में गोविंदा बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस झगड़े के बारे में बताया. गोविंदा ने कहा, 'ये अजीब है कि जिस वजह से ये झगड़ा हुआ, वही अब सच्चाई बताने जा रहा हूं. एक दिन मैं कृष्णा से गुस्सा था, मैंने पूछा, 'ये क्या डायलॉग्स लिखते हैं?' मेरी पत्नी सुनीता ने कहा, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है, कृष्णा को कुछ मत कहो. वो पैसे कमा रहा है, उसे अपना काम करने दो'.


जब कैंसर से जूझ रहे प्रियंका के पिता की ऋतिक-राकेश रोशन ने की थी मदद, मधु चोपड़ा का खुलासा; बोलीं- 'उन्होंने अपनी पहचान..'


कृष्णा ने सबके सामने मांगी गोविंदा से माफी


उन्होंने आगे बताया, 'किसी के लिए तुम रुकावट मत डालो, किसी से गलत मत करो'. इसके बाद कृष्णा ने कहा, 'हां, हां, मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूं. अगर कोई भी गलत भावना है, तो मैं माफी मांगता हूं, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं'. कृष्णा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, 'आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, मेरे सात साल के 'वनवास' का आज अंत हुआ. ये पल मेरे लिए बहुत यादगार है'. इसके बाद गोविंदा ने भी कहा, 'मेरे लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है कि मैं सभी की सेवा कर सका, और मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई वनवास नहीं था'. 



नहीं आया मामी सुनीता का रिएक्शन


उन्होंने आगे कहा, 'ये सिर्फ दुर्भाग्य होता है और ऊपर वाला कभी किसी के साथ गलत नहीं करता है'. हालांकि, इसको लेकर अभी तक गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. इसी बीच बातों-बातों में गोविंदा भांजे कृष्णा से मजाक में ये भी कह देते हैं कि सुनीता से माफी मांगो, जिस पर कृष्णा भी हंसने लगता है. इतना ही नहीं, इस एपिसोड में गोविंदा की भांजी आरती सिंह की भी झलक देखने को मिलती है. जो कृष्णा और गोविंदा को साथ सेट पर नाचते और गले लगाते देख थोड़ी इमोशनल हो जाती है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.