नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें ड्रग्स केस में घिरने के बाद कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंबई में गुरुवार को आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. अब 20 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होगी, तब तक आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में रहना पड़ेगा. हालांकि इस केस के बाद बॉलीवुड के कई अभिनेता और निर्देशक शाहरुख और उनके बेटे के समर्थन में उतर आए हैं.


'देश में लीगल होनी चाहिए चरस'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख खान को समर्थन देने के चक्कर में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने तो देश में चरस को कानूनी मान्यता देने की मांग तक कर डाली. उन्होंने आर्यन खान की जमानत पर फैसला सुरक्षित होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि दुनिया के कई देशों में चरस/गांजा (Marijuana/Cannabis) लीगल है लेकिन भारत में नारकोटिक्स कंट्रोल से ज्यादा इसका इस्तेमाल उत्पीड़न के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सेक्शन 377 के खिलाफ आंदोलन चलाया गया, वैसे ही इसे भी खत्म करना चाहिए. 



हंसल मेहता अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं जो खुलकर शाहरुख के बेटे आर्यन का समर्थन कर रहे हैं. बल्कि फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी आर्यन खान को जमानत न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल ढोलकिया ने कहा, ‘मैं अपना काम कर रहे लोगों का सम्मान और सपोर्ट करता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से इस मामले में ऐसा नहीं लग रहा, आर्यन को जमानत न मिलने के फैसले से निराश हूं.'


शाहरुख के सपोर्ट में ये सेलेब्रिटी


इसके अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसे उत्पीड़न करार दिया है. अदालत के फैसले के बाद अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा, ‘माता-पिता के काम की सजा या फायदे उनके बच्चों को देना समाज की पुरानी आदत है.’फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर एनसीबी और राजनीतिक दलों पर निशाना साधा था. 


ये भी पढ़ें: Aryan Khan ने जेल जाने के बाद की Gauri और Shah Rukh Khan से बात! इतनी देर किया VIDEO कॉल


आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता सलमान खान भी लगातार शाहरुख को सपोर्ट करने मन्नत जा रहे हैं. बांद्रा में मन्नत से कुछ ही दूरी पर रहने वाले अभिनेता सलमान खान ने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद अब तक दो बार शाहरुख से मुलाकात की है. 


एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई में चल रही एक रेव पार्टी में छापेमारी की थी, जहां से आर्यन खान समेत 8 लोगों को पकड़ा गया था. एनसीबी के मुताबिक आर्यन और उनके साथियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.