Diwali Party in Bollywood: हिंदी सिनेमा में होली का जिक्र हो तो याद आती है आर के स्टूडियो की होली ठीक इसी तरह अगर दिवाली पार्टी की बात हो तो भी राजकपूर की दिवाली सेलिब्रेशन का जवाब नहीं था. खासतौर से वो लोग इसकी रौनक और अहमियत अच्छे से जानते होंगे जो इसके गवाह बन चुके हैं. आज की पीढ़ी को भले ही वो सब ना पता हो लेकिन कहा जाता है कि उस दौर में आर के स्टूडियो (RK Studio) की दिवाली और होली पार्टी से बढ़कर और कुछ नहीं था. यहां जबरदस्त जश्न मनाया जाता था वो भी पूरे धूमधाम से. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे बॉलीवुड को जाता था न्योता
शायद ही कोई होगा जिसे राज कपूर की दिवाली का न्योता ना मिलता हो. वहीं सेलेब्स भी इस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. सालभर इंतजार रहता था इस खास पार्टी का जिसमें खूब मस्ती और धमाल तो होता ही था साथ ही इसके चर्चे उस दौर की मीडिया में भी खूब होते थे. तब सुपरस्टार्स से भरा पूरा कपूर परिवार एक छत के नीचे एक साथ ही दिवाली सेलिब्रेशन किया करता था जिसमें उनके साथ मौजूद रहता था पूरा बॉलीवुड.


राज कपूर दोस्तों को देते थे महंगे गिफ्ट 
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली के खास मौके पर खास लोगों को राज कपूर गिफ्ट भी दिया करते थे और उपहार मामूली नहीं बल्कि बेशकीमती हुआ करते थे. खासतौर से अपनी टीम को हर साल याद से राज कपूर तोहफे देते. जिनमें उनकी फेवरेट नरगिस, म्यूजिक डायरेक्टर शंकर जयकिशन, गीतकार शैलेंद्र और हसरत जयपुरी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर, मुकेश और मन्ना डे जैसी शख्सियत शामिल थीं जिनके साथ काम करते हुए राज कपूर ने कई हिट फिल्में दीं. 



भले ही आज आर के स्टूडियो में ना होली मनती है और ना ही दिवाली. लेकिन इन त्यौहारों का जश्न इतना भव्य होता था कि आज भी हर साल इन दो मौकों पर खासतौर से राज कपूर और उनके इस जश्न के चर्चे होते ही होते हैं. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर