Hema Malini Performance Ram Mandir: पूरा देश राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का इंतजार कर रहा है. यह कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है. ऐसे में राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी अयोध्या में नजर आएंगे. हेमा मालिनी (Hema Malini) भी राम लला के दर्शन के लिए पहली बार अयोध्या जाएंगी. इस दौरान वो ना सिर्फ आर्शीवाद लेंगी, बल्कि नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत करेंगी. इससे पहले भी हेमा मालिनी नृत्य नाटिका की परफॉर्मेंस अलग-अलग इवेंट्स में दे चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमा मालिनी देंगी खास परफॉर्मेंस


हेमा मालिनी ने वीडियो शेयर कर लिखा, "मैं पहली बार अयोध्या जा रही हूं. वो भी उस वक्त जब रामलला की मूर्ति का उद्घाटन हो रहा है." इसी वीडियो में हेमा ने बताया कि वो 17 जनवरी को अयोध्या जा रही हैं. इस दौरान वो अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुचेंगी और शानदार नृत्य नाटिका परफॉर्मेंस देंगी. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. वहीं, वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित 22 जनवरी को मुख्य अनुष्ठान करेंगे. इस बीच के समय अंतराल में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. 



22 तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे ये सितारे 
हेमा मालिनी के अलावा और भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और ऐसे ही कई सितारों का नाम शामिल है. 


वहीं, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों को राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला, लेकिन फिर भी कुछ महीनों बाद वो परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे. हो सकता है कि हेमा मालिनी के अलावा भी कोई और अभिनेत्री  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दे.