मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘जीरो’ के प्रोड्यूसर और एक्टर शाहरुख खान के खिलाफ दायर याचिका पर बंबई हाईकोर्ट 30 नवंबर को सुनवाई करेगा. इस याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म के ट्रेलर से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वकील अमृतपाल सिंह खालसा ने इस महीने की शुरुआत में याचिका दायर कर कोर्ट से फिल्म के डायरेक्टर और निर्माताओं को उस दृश्य को हटाने का निर्देश देने को कहा था, जिसमें शाहरुख ‘कृपाण’ पहने दिखते हैं.


याचिका में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से भी फिल्म को प्रमाणपत्र ना देने और अगर दे दिया गया है तो उसे रद्द करने की अपील की गई है.


शाहरुख खान को इस बात का हुआ अफसोस, कहा- 'यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है'
खालसा ने सोमवार को जस्टिस बीपी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एस वी कोतवाल की एक खंडपीठ के सामने याचिका का उल्लेख किया, जिन्होंने इस पर सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की .


याचिका में कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान बनियान और शॉर्ट्स के साथ गले में 500 के नोटों की माला पहने और गले में तिरछी ‘कृपाण’ डाले नजर आ रहे हैं. खालसा का कहना है कि कृपाण सिर्फ ‘रहमत मर्यादा’ (सिख धर्म अपनाने) के बाद ही पहनी जाती है.


क्रिसमस पर रिलीज होगी Zero
बता दें कि इस फिल्‍म में शाहरुख के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा की जोड़ी नजर आने वाली है. यह जोड़ी इससे पहले फिल्‍म 'जब तक है जान' में नजर आ चुकी है. यह  रोमांटिक फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. हिमांशु शर्मा लिखित इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है.  गौरतलब है कि आनंद राय इससे पहले रांझना', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्स' जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें