`कसौटी जिंदगी के` में हुई हिना खान की एंट्री, कमोलिका से ज्यादा करीना कपूर की याद आई
हिना खान के आते ही उनकी एंट्री सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गई, लेकिन सीरियल में लोगों को कमोलिका कम और फिल्म `कभी खुशी कभी गम` में करीना कपूर का `पू` वाला अंदाज ज्यादा नजर आया.
नई दिल्ली: एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' की जब से टीवी पर एंट्री हुई है, हर कोई इस सीरियल की सबसे हिट किरदार कमोलिका का इंतजार कर रहा है. जहां सालों पहले आए इस सीरियल में कमोलिका के किरदार को उर्वशी ढोलकिया ने सुपरहिट बना दिया था, वहीं सब को इंतजार था कि हिना खान आखिर इस किरदार को कैसे अदा करने वाली हैं. सोमवार के एपिसोड में पहली बार कमोलिका की एंट्री दिखाई गई. हिना खान के आते ही उनकी एंट्री सोशल मीडिया पर सुपरहिट हो गई, लेकिन सीरियल में लोगों को कमोलिका कम और फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर का 'पू' वाला अंदाज ज्यादा नजर आया.
एकता कपूर के इस शो में कमोलिका का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के किरदार का नाम पूजा था और वह खुद को 'पू' कहलवाती थीं. करीना, ऋतिक को पहली बार फिल्म में देखने के बाद डायलॉग मारती हैं, 'कौन है जिसने पू को पलटकर नहीं देखा.. हू इज ही'. ठीक ऐसा ही कुछ हिना खान इस सीरियल में अनुराग बासु यानी पार्थ समथान को देखकर कहती हैं, जो उन्हें पलटकर भी नहीं देखते. आप भी देखें कमोलिका की यह एंट्री.
सालों तक हिना खान सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक संस्कारी बहू के किरदार में नजर आती रही हैं. लेकिन अब इस सीरियल में वह बिलकुल हटकर वैंप बनी नजर आने वाली हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद हिना खान बिग बॉस के 11वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस का यह सीजन काफी हिट रहा था और इस सीजन में हिना खान और शिल्पा शिंदे की टक्कर जमकर देखने को मिली थी.