वैसे तो सभी जानते हैं कि सलमान खान के दरियादिली के किस्से कितने आम हैं. मगर एक किस्सा वो है जब ऋतिक रोशन ने खुलासा किया था कि कैसे भाईजान ने उनकी मदद की थी. वह क्यों उन्हें अपना मेंटोर मानते हैं. कुछ साल पहले 'रेंडीज़वस विद सिमी गरेवाल' में एक्टर ने इस बारे में बात की थी. चलिए बताते हैं आखिर जूनियर रोशन ने सलमान खान को लेकर क्या कहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को दिए थ्रोबैक इंटरव्यू में, ऋतिक रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना... प्यार है' का जिक्र किया. तब सलमान खान ने उनका सपोर्ट किया था. शुरुआती करियर में बतौर न्यू कमर काफी चीजों को लेकर मन-दिमाग अशांत रहता है. मगर सलमान खान की सीख ने काफी कुछ ऋतिक के लिए आसान कर दिया था.


सलमान खान और ऋतिक रोशन का किस्सा
ऋतिक ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें न सिर्फ फिजिकली गाइड किया, बल्कि मेंटली भी मोरल सपोर्ट दिया. ऋतिक ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा था कि, "तय हुआ कि मैं पापा की अगली फिल्म में काम करूंगा. मेरे पास समय बहुत कम था, और मैं बहुत दुबला था. मैं आज जैसा नहीं था, मैं तो उसका आधा था, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं." 



सलमान खान को किया फोन
अब ऋतिक रोशन पर्सनैलिटी और फिटनेस को लेकर काफी टेंशन में थे. क्योंकि शूटिंग सिर पर थी और वह काफी पतले थे. ऐसे में उन्होंने सलमान खान से संपर्क किया, जिनके बारे में उनका मानना था कि वे अपने काम में सबसे अच्छे हैं. ऋतिक ने बताया, "मैंने उन्हें अचानक फोन किया. मुझे उन्हें यह बताना पड़ा कि मैं कौन हूं... और उन्होंने मुझे तुरंत हां बोल दिया."


सलमान ने दी थी ट्रेनिंग
ऋतिक ने बताया कि सलमान ने न सिर्फ उनकी फिजिकल ट्रेनिंग में मदद की, बल्कि मुश्किल वक्त में उन्हें प्रेरित भी किया. ऋतिक ने आगे कहा, "मुझे ट्रेनिंग देने के साथ-साथ जो मोरल सपोर्ट उन्होंने दिया, वह कमाल का था. वह कुछ ही लोगों में से एक थे, जिन्होंने सच में मुझ पर विश्वास किया कि मैं एक बड़ा नाम बनूंगा."


बड़े भाई की तरह
ऋतिक का मानना है कि सलमान ऐसे एक्टर हैं जिनमें कंपटीशन या इनसिक्योरिटी जैसी भावना नहीं है. उन्होंने हमेशा अपने को-स्टार्स और दोस्तों को सपोर्ट किया है. ऋतिक उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं.


1 घंटा 57 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, 3 मिनट बाद ही कहानी में आ जाता है ट्विस्ट, कातिल है डेढ़ स्याणा, इसके आगे फेल है 'दृश्यम'-'बदला'


सिकंदर में आएंगे नजर
सलमान खान जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाले हैं, जो इस ईद 2025 पर रिलीज होगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगडोस ने किया है.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.