Vicky-Katrina New Year Celebration: बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ नए साल के जश्न के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं. हाल ही में दोनों की कुछ फोटो-वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां से वो नए साल के सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर निकलने वाले थे. ऐसे में अब खबर है कि दोनों जैसलमेर पहुंच चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां दोनों स्टार्स जैसलमेर एयरपोर्ट से सीधे होटल सूर्यगढ़ पहुंच चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम यानी 31 दिसंबर की रात होटल सूर्यगढ़ में 31st ईव की पार्टी रखी गई है, जिसको कपल जॉइन करेंगे. बताया जाता है कि जैसलमेर के सितारा होटल सूर्यगढ़ में हर साल 31st ईव की पार्टी का भव्य आयोजन किया जाता है और इस साल भी किया जा रहा है. 



31st ईव की पार्टी में लेंगे हिस्सा


इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा भी कई बड़ी हस्तियां पहुंचने वाली हैं और इस पार्टी का हिस्सा बनने वाले हैं, जिनमें वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल हैं. ये पार्टी होटल में लेक साइड होने वाली है, जिसको लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. जहां मशहूर वन अंपायर बैंड और डीजे निशा भी परफॉर्म करने वाले हैं. साथ ही इस पार्टी के लिए काफी हैवी साउंड सिस्टम भी लगाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेक साइड होने वाली इस पार्टी में एक बड़ा सा स्टेज बनाकर एचडी लाइट लगाई घी है. 



कई बड़े सितारे पार्टी का बनेंगे हिस्सा 


कैटरीना और विक्की के अलावा बॉलीवुड अरिजीत सिंह और क्रिकेटर-सांसद गौतम गंभीर भी नए साल का जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे हैं और वो भी इसी होटल में रुके हैं, जहां वो 31st ईव की पार्टी मिलकर एंजॉय करने वाले हैं. बता दें, पार्टी में बड़े सितारों के मौजूद रहने की वजह से होटल की सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है। साथ ही रविवार की शाम होने जा रही इस पार्टी में बाहर से किसी को भी भाग लेने की और होटल में एंट्री करने की इजाजत नहीं है.