देश की पहली ड्रीम गर्ल, जिनकी फिल्म 114 हफ्तों तक थिएटर में मचाती रही धूम, 80 साल पहले तोड़े थे रिकॉर्ड
साउथ सिनेमा की `स्वप्न सुंदरी`, जिसकी एक झलक के लिए लोग दीवाने हुआ करते थे. उन्होंने 40 के दशक में खूब रिकॉर्ड तोड़े थे. 80 साल पहले उन्हें देश की ड्रीम गर्ल का तमगा मिला था. चलिए ऐसी ही एक्ट्रेस की कहानी सुनाते हैं.
वैसे तो ड्रीमगर्ल का नाम लेते ही आपके जहन में हेमा मालिनी का नाम आता होगा. मगर पहली और साउथ की स्वप्न सुंदरी तो कोई और ही हैं. जिन्होंने अपनी फिल्मों और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया था. जिनके तीखे नैन नक्श ऐसे थे कि उन्हें पहली बार ड्रीम गर्ल का तमगा दिया गया था.
तमिल सिनेमा इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो टैलेंटेड भी थीं और सुंदरता ऐसी कि जो देखे वो निहाल हो जाए. फिल्मों में क्रेडिट राजकुमारी नाम से गया, इनकी एक फिल्म ने तो उस दौर में तहलका मचा दिया. 'हरिदास' 114 हफ्तों तक मद्रास (चेन्नई) के सिनेमाघर में चली थी. आप आप समझ जाइए कि लोग किस कद्र उनके लिए दीवाने थे.
तमिल सिनेमा की पहली ड्रीमगर्ल
एक्ट्रेस का पूरा नाम तंजावुर रंगानायकी राजयी था और उन्हे टीआर राजकुमारी के नाम से भी जाना जाता था. वह एक फिल्म एक्ट्रेस होने के साथ बेहतरीन गायिका और डांसर भी थीं. टैलेंट की धनी होने की वजह से उन्हें तमिल सिनेमा की पहली "ड्रीम गर्ल" कहा गया. उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक कामयाब अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया.
राजकुमारी की पहली फिल्म
5 मई 1922 को तमिलनाडु के तंजावुर में पैदा हुईं राजकुमारी संगीतकारों के परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनकी मां और दादी दोनों ही संगीतकार थीं और वह भी गायिका बनना चाहती थी. इसी कारण उन्होंने कर्नाटक संगीत में प्रशिक्षण लिया. यहीं से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जाने का फैसला किया. उनकी पहली फिल्म थी "कुमाला कुलथुनगान", जो साल 1939 में रिलीज हुई, शुरुआत में फिल्मों में उनका राजयी नाम ही इस्तेमाल किया जाता था. इस फिल्म को सफलता नहीं मिल पाई थी मगर उनकी दूसरी फिल्म कच्छ देवयानी एक हिट साबित हुई. इसी के बाद उन्हें 'टीआर राजकुमारी' नाम से पहचान मिली.
इस फिल्म के बाद मिला था स्वप्न सुंदरी का टैग
उनकी किस्मत का सितारा चमका आज से 80 साल पहले 1944 में, जब उनकी फिल्म हरिदास ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में थे एमके त्यागराज भगवतार. दोनों की जोड़ी को तो पसंद किया गया, साथ ही राजकुमारी को तमिल सिनेमा की पहली "ड्रीम गर्ल" की उपाधि मिली. इस फिल्म से उनकी गिनती तमिल इंडस्ट्री में एक कामयाब अभिनेत्री के तौर पर की जानी लगी.
निधन
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में टी आर महलिंगम, के.आर. आर रामस्वामी, पी यू चिन्नाप्पा, एम जी रामचंद्रन और शिवाजी गणेश जैसे मशहूर एक्टरों के साथ काम किया. अपने भाई के साथ एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया. इस दौरान उन्होंने वाजापिरंधवन, कोन्डुककिली, गुल-ए-बागावली, पासम, पेरिया इदाथू पेन, पानम पद्दीथवन और परककुम पावाई जैसी फिल्में बनाई. उनकी आखिरी फिल्म वानमपाडी थी, जो 1963 में आई थी. राजकुमारी का 20 सितंबर 1999 को निधन हो गया.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.