Indian Idol 14: `जो भी हम हैं आज...`, करिश्मा कपूर के इंडियन आइडल के मंच पर छलके आंसू, किन्हें याद कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस?
Karishma Kapoor: इंडियन आइडल 14 का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं. वह एक परफॉर्मेंस देख रो भी पड़ती हैं.
Indian Idol 14 Karishma Kapoor: टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 खूब सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. इंडियन आइडल 14 (Indian Idol 14) का हाल में नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. प्रोमो वीडियो में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) एक परफॉर्मेंस देखने के बाद इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं. करिश्मा को प्रोमो में कहते देखा जा सकता है कि हम आज जो भी हैं, इस शख्स की वजह से हैं.
आखिर क्यों इमोशनल हो गईं करिश्मा कपूर?
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन आइडल 14 (Indian Idol 14 Latest Episode) का नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो वीडियो में सिंगिंग रिएलिटी शो की कंटेस्टेंट महिमा भट्टाचार्जी, फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना 'जीना यहां मरना यहां' अपनी मीठी आवाज में गाती हैं. महिमा की परफॉर्मेंस को देख करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor Movie) इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं. करिश्मा कहती हैं- जो भी हैं हम आज इसके लिए इन महान शख्स का शुक्रिया. करिश्मा के साथ-साथ शो की जज श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और कंटेस्टेंट भी इमोशनल हो जाते हैं.
राज कपूर को ट्रिब्यूट
बता दें, इंडियन आइडल 14 की कंटेस्टेंट महिमा भट्टाचार्जी ने लीजेंड्री एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor Movies) को अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से ट्रिब्यूट दिया था. पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. वह एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और फ्रोड्यूसर भी थे. जिन्होंने RK फिल्म प्रोडक्शन हाउस बनाया. फिर इस बैनर तले उन्होंने बरसात, अवारा, श्री 420 जैसी अनेकों फिल्में बनाईं. मालूम हो, राज कपूर के तीन बेटे थे- ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर. रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पिता हैं.