नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) यानी 8 मार्च का दिन पूरी दुनिया भर में नारीत्व के उत्सव का प्रतीक है. महिलाओं को महत्व देने के मामले आए दिन बॉलीवुड फिल्मों को निशाना बनाया जाता है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह इंडस्ट्री पुरुषों को ध्यान में रखकर ही फिल्में बनाती है, लेकिन इसके बाद भी गुजरे दौर में 'मदर इंडिया' जैसी फिल्म बनी और हिट भी हुई. वहीं अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया के साथ भारतीय सिनेमा भी बदल रहा है, यहां भी अब लगातार ऐसी फिल्में बन रही हैं जिनमें केंद्रीय भूमिका में महिलाएं हैं और पसंद भी की जा रही हैं. हम आपको यहां ऐसी ही कुछ फिल्मों की झलकियां दिखाने जा रहे हैं जो नारित्व के उत्सव को मनाती हैं. देखिए कौन-कौन फिल्में हैं लिस्ट में...


लिपस्टिक अंडर माय बुर्का


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल



कहानी



इंग्लिश विंग्लिश


 



नीरजा



शकुंतला देवी



थप्पड़ 



पिंक



क्वीन 



छपाक 



मर्दानी



राजी 



 


इसे भी पढ़ें:   Kangana Ranaut का खुलासा- हॉलीवुड में बनने वाली थीं डायरेक्टर, Queen ने वापस देश बुला लिया


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें