'क्वीन' (Queen) के सात साल होने की खुशी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी जर्नी को याद किया है. कंगना ने बताया किस तरह उन्हें फिल्म के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा था. दस साल तक भी नाम ना कमा पाने पर निराश कंगना (Kangana Ranaut) ने विदेश में बसने की सोच ली थी लेकिन 'क्वीन' (Queen) ने सबकुछ बदल दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'क्वीन' (Queen) के बारे में भला कौन नहीं जानता. यह एक ऐसी फिल्म थी जो बॉलीवुड और कंगना (Kangana Ranaut) के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए कंगना (Kangana Ranaut) ने साल 2014 में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड (Best Actress National Award) भी अपने नाम किया था. फिल्म की रिलीज को अब 7 साल हो गए हैं और इस बीच कंगना (Kangana Ranaut) ने एक खुलासा किया है.
कंगना (Kangana Ranaut) ने कई ट्वीट्स में अपनी जर्नी के बारे में बताया, पहले ट्वीट में कंगना ने कहा लगभग एक दशक के स्ट्रगल के बाद मुझसे कहा गया कि मैं एक बहुत अच्छी कलाकार हूं. मैंने क्वीन यह सोचकर साइन कि फिल्म कभी रिलीज नहीं होगी, इसे पैसों के लिए साइन किया, उन पैसों के साथ मैं न्यूयॉर्क के फिल्म स्कूल में गई.'
After almost a decade long struggle I was told I am too good an actor to be a Bollywood leading lady, curly hair and vulnerable voice made it worse, I signed Queen thinking this will never release, signed it for money with that money I went to film school in Newyork (cont) https://t.co/bOnicdmKet
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 7, 2021
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने शुरू किया नया बिजनेस, कारोबार के साथ बढ़ाएंगी देश का नाम
कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा, 'न्यूयॉर्क में मैंने स्क्रीनराइटिंग की पढ़ाई की, 24 साल की उम्र में मैंने कैलिफॉर्निया में एक छोटी फिल्म का डायरेक्शन किया जिसने मुझे हॉलीवुड में ब्रेक दिया. मेरा काम देखने के बाद एक बड़ी एजेंसी ने मुझे डायरेक्टर के रूप में हायर किया. मैंने अपनी ऐक्टिंग की इच्छाओं को दफन कर दिया, मुझमें भारत लौटने का साहस नहीं था.'
In Newyork I studied screenwriting, directed a small film in California at the age of 24 which gave me a breakthrough in Hollywood, after seeing my work a big agency hired me as a director, I buried all my acting ambitions, did not have the courage to return to India (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 7, 2021
यह भी पढ़ें- इंडो-पोलिश फिल्म 'No Means No' का ट्रेलर हो रहा VIRAL, इन स्टार्स ने भी की तारीफ
कंगना (Kangana Ranaut) के मुताबिक, 'मैंने LA के आउटर में एक छोटा घर खरीदा. मैंने सबकुछ छोड़ दिया था और उसी बीच क्वीन रिलीज हुई जिसने मेरी जिंदगी और भारतीय सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया. इससे एक नई लीडिंग लेडी और महिलाओं पर केंद्रित सिनेमा का जन्म हुआ.'
Bought a small house in the outskirts of LA in Calabasas, just when I left everything, Queen released, changed my life and Indian Cinema forever marked the Birth of a new leading lady and woman centric parallel cinema #7yearsofqueen
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 7, 2021
यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez ने ऐसे दौड़ाया घोड़ा, Video देखकर फैंस बोले- 'रियल हीरो'
कंगना (Kangana Ranaut) ने एक और ट्वीट में कहा, 'क्वीन मेरे लिए सिर्फ फिल्म नहीं है, यह हर चीज का एक्सप्लोजन था जो मैं डिजर्व करती थी और जिससे 10 साल से दूर थी, सबकुछ एक-साथ आ गया. मैं सच में मानती हूं कि जो हमारा होता है, उसे कोई भी छीन नहीं सकता है. आपको आपका ड्यू मिलता है.'
Queen is not just a film for me, it was an explosion of everything I ever deserved was kept away from me for 10 long years, everything came all at ones, it was overwhelming, I truly believe what is ours no one can take away hang in their you will get your due #7yearsofqueen
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 7, 2021
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan ने माता-पिता की कब्र पर किया सजदा, तस्वीरें देख हो जाएंगे भावुक
कंगना (Kangana Ranaut) ने इन ट्वीट्स के जरिए अपनी कहानी बयां की है और बताया है कि 'क्वीन' (Queen) की शूटिंग के दौरान वो किस स्थिति में थीं और किस तरह की परेशानियों का सामना कर रही थीं.
यह भी पढ़ें- Hema Malini ने ली Corona Vaccine की डोज, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें