3-4 मिनट तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया ऐसा इंटेंस शॉट, देखकर बहने लगे थे इरफान खान के आंसू
Nawazuddin Siddiqui ने बॉलीवुड में दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. लेकिन क्या आपको पता है एक सीन को देखने के बाद इरफान खान की आंखों से आंसू निकल पड़े थे. जानिए ये किस्सा क्या है.
Irrfan Khan on Nawazuddin: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी करियर उनकी वर्सेटलिटी की पहचान है और उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इंडस्ट्री में एक बड़े एक्टर के रूप में नवाजुद्दीन को उनके फैंस से मिलने वाला प्यार और प्रशंसा बेमिसाल है. अलग-अलग तरह की फिल्मों और यादगार कैमियो के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को अपनी पीढ़ी के बेस्ट और सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक के रूप में स्टैब्लिश किया है.
कबीर खान का पुराना इंटरव्यू वायरल
सोशल मीडिया पर कबीर खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने 2009 में आई अपनी फिल्म "न्यूयॉर्क" के सेट से जुड़ी एक याद को शेयर किया. इंटरव्यू में उन्होंने बताया की इरफान खान ने फिल्म में नवाजुद्दीन की एक्टिंग की तारीफ की थी.
जरूर कास्ट करो, चाहे कुछ भी हो जाए
कबीर खान ने बताया कि नवाज की परफॉर्मेंस देखकर इरफान खान रो पड़े और सेट पर मौजूद सभी लोगों ने नवाज की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'अली अब्बास जफर न्यूयॉर्क में मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने मुझे नवाज़ुद्दीन का ऑडिशन दिखाया और मैंने कहा कि हमें उन्हें कास्ट करना ही चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए.'
दीपिका, आलिया और करीना...कौन है बॉलीवुड की नंबर 1 क्वीन? जिसे मिलती है सबसे ज्यादा फीस
3-4 मिनट का नॉन-स्टॉप टेक
कबीर खान ने आगे कहा- 'ये 3-4 मिनट का नॉन-स्टॉप टेक है, और मैंने कभी दूसरा टेक नहीं लिया क्योंकि जब मैंने कट कहा, तो क्रू के कुछ लोग रोने लगे, और उनमें से कुछ ताली बजा रहे थे. मुझे याद है कि आधे घंटे बाद इरफान आए, और उन्होंने कहा कि हर कोई नवाज की परफॉर्मेंस के बारे में बात कर रहा है. ये काफी इंटेंस सीन था और नवाज ने इसे एक ही शॉट में कर दिखाया, जिससे साबित होता है कि वह कितने टैलेंटेड एक्टर हैं. वो बिल्कुल नेचुरल हैं. 3-4 मिनट तक लगातार और इंटेंस सीन करना आसान नहीं है, लेकिन यही तो नवाज हैं, एक बेहतरीन एक्टर.'
किशन कुमार ही नहीं, इन 6 सितारों ने भी दिया खुद के बच्चों की अर्थी को कंधा; फट गया था कलेजा
रो पड़े थे इरफान खान
डायरेक्टर ने यह भी कहा, 'मैं इरफान को मॉनिटर के पास ले गया और मैंने इसे प्ले किया, और जब उन्होंने इसे देखा तब इरफान के चेहरे पर आंसू बह रहे थे. और इसके बाद उन्होंने जाकर नवाज को गले लगा लिया.'
कई बेहतरीन फिल्में की
एक एक्टर के तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वर्सेटिलिटी जगजाहिर है। उन्होंने अलग अलग जॉनर में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं. 'सेक्रेड गेम्स' में उनकी दमदार भूमिका से लेकर 'मांझी: द माउंटेन मैन' में उनके बेहद पसंदीदा परफॉर्मेंस तक, नवाजुद्दीन ने लगातार बेहतरीन काम किया है. उनकी लेटेस्ट फिल्म, 'रौतू का राज' है.
इनपुट-एजेंसी